Cheapest Auto Loan: ये Banks कम ब्याज दर पर दे रहे हैं Car Loan, चेक करें डिटेल्स
Car Loan: आज हम आपको प्रमुख बैंकों द्वारा दिए जा रहे व्हीकल लोन पर लगने वाली ब्याज दर से जुड़ी जानकारी देने वाले हैं.
Auto Loan On Low Interest Rate: कोरोना महामारी के दौर में हर कोई पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बजाय अपने निजी वाहन से यात्रा करना पसंद कर रहा है. पहले के मुकाबले अब कार लोगों के लिए और बड़ी जरूरत बन गई है. यह लोगों की प्रमुख जरूरतों में शुमार हो गई हैं. कार खरीदते समय आम भारतीय जिन बातों का प्रमुखता से ध्यान रखता है, उनमें कार का माइलेज, कंपनी की ब्रांड इमेज, रीसेल वैल्यू और आफ्टर सेल्स सर्विस नेटवर्क के साथ व्हीकल लोन पर लगने वाले ब्याज भी शामिल है. ऐसे में आज हम आपको प्रमुख बैंकों द्वारा दिए जा रहे व्हीकल लोन पर लगने वाली ब्याज दर से जुड़ी जानकारी देने वाले हैं.
SBI बैंक
देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI 7.25 प्रतिशत सालाना ब्याज दर पर व्हीकल लोन मुहैया करा रहा है. इसके साथ ही कई दूसरे फायदे भी मिलते हैं. इनमें 90 फीसदी ऑन-रोड फाइनेंस और जीरो पेमेंट चार्ज शामिल है. साथ ही, SBI लोन लेने वाले ग्राहकों को एक बार रोड टैक्स, इंश्योरेंस प्रीमियम और रजिस्ट्रेशन फीस के लिए भी फाइनेंस करता है.
यह भी पढ़ें: Tata Tiago और Tigor CNG लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत, मारुति और हुंडई की इन कारों से होगा मुकाबला
ICICI बैंक
यदि आप ICICI बैंक से कार लोन लेने का मन बना रहे हैं तो यहां आपको लोन पीरियड और अन्य कारकों, जैसे- सिबिल स्कोर और ग्राहक संबंध के आधार पर 7.50 से 9% के बीच की ब्याज का भुगतना करना पड़ सकता है. ब्याज दर कितनी होगी, यह तमाम फैक्टर्स पर निर्भर करता है.
Bank of Baroda
BOB भी कार ग्राहकों को 7% से 9.75% तक की दर पर कार लोन उपलब्ध करा रहा है. लेकिन, क्रेडिट बीमा कवरेज नहीं खरीदने वाले ग्राहकों से नियमानुसार 0.05 प्रतिशत का जोखिम प्रीमियम लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Color Changing Car: ड्राइवर के मूड के हिसाब से कैसे बदल जाता है इस कार का रंग, जानिए क्या लगा है बॉडी में
HDFC बैंक
HDFC बैंक ग्राहकों को 7.25% की ब्याज दर से कार लोन दे रहा है. लेकिन, यहां आपको ये ध्यान रखना होगा कि इस बैंक से लोन लेने के बाद 6 महीने तक फोरक्लोजिंग की सुविधा नहीं होगी. 7वीं ईएमआई से एक साल के भीतर प्रीक्लोजिंग पर मूल बकाया का 6% चार्ज किया जाएगा.