Low Price Sunroof Cars In India: किसी अच्छे, सुहाने मौसम में कार की सनरूप से बाहर निकलते हुए आनंद लेने का मन कभी न कभी सभी का करता होगा. ऐसे में सनरूफ वाली कारों की डिमांड काफी है. हालांकि, सनरूफ वाली कारें बिना समरूफ वाली कारों के मुकाबले थोड़ी महंगी होती हैं. लेकिन, अगर आप कोई कम कीमत वाली कार खरीदना चाह रहे हैं जिसमें आपको सनरूफ मिले, तो आज हम आपको ऐसी कुछ कारों की जानकारी देने वाले हैं. इनमें महिंद्रा एक्सयूवी300, फोर्ड इकोस्पोर्ट, हुंडई वेन्यू, किआ सॉनेट और टाटा नेक्सन जैसी कारें शामिल हैं.


किआ सोनेट
Kia Sonet एक कार SUV कार है, जो दिखने में शानदार है. कार वेन्यू प्लेटफॉर्म पर आधारित है. इसमें सनरूफ फीचर भी दिया गया है. कार के HTX वेरिएंट में सनरूफ मिलती है, जिसे करीब 8.70 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है.


टाटा नेक्सन
TATA Nexon XM (S) में सनरूफ मिलती है. यह कार का मिड-स्पेक मॉडल है. इसमें ऑटो-फोल्डिंग आउटसाइड रियरव्यू मिरर, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो हेडलैम्प्स और 4-स्पीकर हरमन साउंड सिस्टम जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. इसकी कीमत करीब 8.86 लाख रुपये है.


हुंडई आई 20
न्यू जनरेशन Hyundai i20 में सनरूफ मिलती है. हालांकि, पुरानी Hyundai i20 में सनरूफ नहीं होती थी. लेकिन, नई पीढ़ी की हुंडई आई20 में सनरूप जोड़ी गई है. सनरूफ वाली हुंडई i20 की कीमत करीब 9.4 लाख रुपये है.


हुंडई वेन्यू 
Hyundai Venue में सनरूफ फीचर मिलता है. कार पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में उपलब्ध है. सनरूफ वाली हुंडई वेन्यू की कीमत करीब 9.97 लाख रुपये है. हुंडई वैन्य की बिक्री शानदार रही है.


महिंद्रा एक्सयूवी300 
Mahindra XUV300 एक SUV कार है. यह कार पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों के साथ आती है. अपडेटेड कार में सनरूफ फीचर जोड़ा गया है. सनरूप वाली कार की कीमत करीब 9.9 लाख रुपये है.


फोर्ड इकोस्पोर्ट
Ford EcoSport में भी सनरूफ का विकल्प मिलता है. यह फीचर आपको EcoSport के Titanium वेरिएंट में मिलेगा. कार की कीमत करीब 8.20 लाख रुपये से करीब 11.70 लाख रुपये तक जाती है.


यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI