Cheapest CNG Cars In India: पेट्रोल कारों के मुकाबले डीजल कारें ज्यादा बेहतर माइलेज देती है और डीजल कारों से भी ज्यादा बेहतर माइलेज सीएनजी की कारें देती हैं. हालांकि, पेट्रोल कारों के मुकाबले सीएनजी कारों की कीमत थोड़ी ज्यादा होती है लेकिन इन्हें चलाने में खर्च काफी कम आता है. ऐसे में आज हम आपको भारतीय कार बाजार में मौजूद कुछ ऐसी कारों की जानकारी देने वाले हैं, जो कंपनी फिटेड सीएनजी के साथ आती हैं और जिनका माइलेज बहुत ही शानदार है.
मारुति ऑल्टो 800 CNG
मारुति ऑल्टो 800 CNG कार की कीमत 4.89 लाख रुपये से शुरू होती है. इसका LXI वैरिएंट 4.89 लाख का है और LXI(O) वैरिएंट 4.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) का है. कार में 0.8 लीटर का 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलता है. इसकी ARAI सर्टिफाइड फ्यूल इकॉनमी 31.59 किमी./किग्रा है.
मारुति एस-प्रेसो CNG
मारुति एस-प्रेसो CNG की कीमत 5.24 लाख रुपये से शुरू हो जाता है. इसमें LXi, LXi (O), VXi और VXi(O) वैरिएंट मिलते हैं. कार में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन (CNG किट के साथ) दिया गया है. मारुति एस-प्रेसो सीएनजी की ARAI सर्टिफाइड फ्यूल इकॉनमी 31.2 किमी./किग्रा है.
मारुति सुजुकी सेलेरियो
मारुति सुजुकी ने जनवरी 2022 में अपनी सेलेरियो कार का एस-सीएनजी संस्करण बाजार में उतारा. दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.58 लाख रुपये है. इसमें एस-सीएनजी प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल हुआ है. नई सेलेरियो में के-श्रृंखला का 1.0 लीटर का इंजन है. यह कार एक किलो सीएनजी में 35.60 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.
हुंडई सैंट्रो और ग्रैंड आई10 नियोस
हुंडई सैंट्रो के CNG वेरिएंट की कीमत 599,900 रुपये से शुरू होती है. यह कार CNG पर 29 किलोमीटर/किलोग्राम का माइलेज दे सकती है. वहीं, हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस में 1.2 लीटर का इंजन है. यह CNG पर 25 किलोमीटर का माइलेज देती है. इसकी कीमत 6.99 लाख रुपये एक्स शोरूम है.
यह भी पढ़ें: Car Driving Tips: रात में ड्राइव करने वाले सावधान, एक्सीडेंट से बचा लेंगे 5 टिप्स
यह भी पढ़ें: सालों-साल चलेंगे आपकी गाड़ी के टायर, इन 5 टिप्स से बच जाएगा हजारों का खर्चा
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI