पेट्रोल के मुकाबले डीजल की कारें ज्यादा माइलेज देती हैं. इसके अलावा आमतौर पर पेट्रोल के मुकाबले डीजल सस्ता भी होता है. ऐसे में एक कार मालिक के तौर पर डीजल की कार को ड्राइव करना पेट्रोल कार के मुकाबले किफायती होता है. इसलिए, ऐसे लोगों की संख्या काफी ज्यादा है, जो डीजल कारें खरीदना पसंद करते हैं. हालांकि, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में डीजल की कारों का रजिस्ट्रेशन सिर्फ 10 साल के लिए वैलिड है. ऐसे में बहुत से लोग पेट्रोल की कार ज्यादा प्रिफर करते हैं लेकिन अगर आप डीजल की कार खरीदना चाह रहे हैं और चाहते हैं कि कोई ऐसी कार खरीदें, जिसकी कीमत भी ज्यादा ना हो तो आज हम आपको ऐसी ही 3 कारों की जानकारी देने वाले हैं.
टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz)
टाटा अल्ट्रोज़ आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है, यह प्रीमियम हैचबैक बाज़ार में मौजूद सबसे सस्ती डीजल कारों में से है. कीमत की बात की जाए तो 7.42 लाख रुपये से 10.14 लाख रुपये तक जाती है. टाटा अल्ट्रोज में 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर डीजल इंजन है, जो 90hp की पावर और 200Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें आपको 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स विकल्प मिल जाएगा. यह 25.11kpl का माइलेज देती है.
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस (Hyundai Grand i10 Nios)
Hyundai Grand i10 Nios अपने सेगमेंट की चुनिंदा कारों में से एक है. इसकी गिनती देश की सबसे सस्ती डीजल कारों में होती है. इस कार में आपको 1.2-लीटर का डीजल इंजन मिल जाता है, जो 75hp का पावर और 190Nm टॉर्क जेनरेट करता है. 5-स्पीड मैन्युअल के अलावा इसके साथ एएमटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी उपलब्ध है. वहीं, कीमत की बात की जाए तो यह 7.75 लाख रुपये से 8.37 लाख रुपये तक है.
हुंडई ऑरा (Hyundai Aura)
Hyundai Grand i10 Nios की तरह Aura सेडान में भी 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर डीजल इंजन है, जो 75hp और 190Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसे 5-स्पीड मैनुअल या फिर 5-स्पीड एएमटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. यह 25.40kpl तक का माइलेज दे सकती है. कीमत की बात की जाए तो यह 7.96 लाख रुपये से 9.41 लाख रुपये तक है.
यह भी पढ़ें-
Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कार
Kia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI