3 लाख रुपये के बजट में आती हैं ये डीजल कार, जानिए आपके लिए कौन सी हो सकती है फिट
यहां बताई गईं कारें हैचबैक और सेडान हैं. सभी कार 5 सीटर हैं और डीजल वाली है.
![3 लाख रुपये के बजट में आती हैं ये डीजल कार, जानिए आपके लिए कौन सी हो सकती है फिट Cheapest diesel sedan and hatchback cars under 3 lakh CHEVROLET CRUZE HYUNDAI SONATA RENAULT PULSE 3 लाख रुपये के बजट में आती हैं ये डीजल कार, जानिए आपके लिए कौन सी हो सकती है फिट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/03/08081027/4-tata-to-showcase-new-concept-sedan-evision-in-geneva-motor-show-2018.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन बजट में फिट नहीं बैठ पा रही है तो हम आपको बता रहे हैं कि आप कौनसी कार सस्ते में खरीद सकते हैं. यहां बताई गईं सभी कारें महिंद्रा की ही दूसरी कंपनी महिंद्रा फर्स्ट चॉइस की वेबसाइट पर लिस्ट की गई हैं. आप वहां चेक कर सकते हैं.
CHEVROLET CRUZE LT: यह एक डीजल सेडान कार है और 2011 मॉडल की है. अभी तक यह कार 55982 किलोमीटर चल चुकी है. इसे इसके दूसरे मालिक द्वारा बेचा जा रहा है. मतलब आप अगर इसे खरीदेंगे तो आप इसके तीसरे मालिक होंगे. यह इसका मैनुअल ट्रांसमिशन है. इसका कलर गोल्ड है. इसे दिल्ली में खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत 3 लाख रुपये रखी गई है.
HYUNDAI SONATA TRANSFORM: यह एक डीजल सेडान कार है और 2010 मॉडल की है. अभी तक यह कार 72558 किलोमीटर चल चुकी है. इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है. मतलब आप अगर इसे खरीदेंगे तो आप इसके दूसरे मालिक होंगे. यह इसका ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन है. इसका कलर ब्लैक है. इसे दिल्ली में खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत 2 लाख रुपये रखी गई है.
RENAULT PULSE: यह एक डीजल हैचबैक कार है और 2015 मॉडल की है. अभी तक यह कार 65000 किलोमीटर चल चुकी है. इसे इसके दूसरे मालिक द्वारा बेचा जा रहा है. मतलब आप अगर इसे खरीदेंगे तो आप इसके तीसरे मालिक होंगे. यह इसका मैनुअल ट्रांसमिशन है. इसका कलर ग्रे है. इसे दिल्ली में खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत 2.95 लाख रुपये रखी गई है.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.
यह भी पढ़ें: देश में ये हैं टर्बो इंजन के साथ आने वाली सस्ती टॉप 5 पेट्रोल कार, जानिए कौनसी है कितनी पावरफुल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)