EaS-E Electric Car: मुंबई (महाराष्ट्र) की एक इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्ट-अप PMV इलेक्ट्रिक कंपनी जल्द ही भारत की सबसे सस्ती EaS-E नाम वाली एक इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में है. इसे आकर्षक कीमत के साथ आने वाले कुछ महीनों के अंदर ही इसे भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा. ऐसा अनुमान है कि यह इलेक्ट्रिक कार EaS-E जुलाई महीने में लांच हो सकती है. EaS-E का लुक Citroen AMI और MG E200 से मिलता जुलता है. इस कार में आपको चार दरवाजे देखने को मिलेंगे साथ ही इसमें आगे और पीछे की तरफ एक एक सीट भी दी गई है. इस कार में आपको 13 इंच के एलॉय व्हील्स और फ्रंट में एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स की एक स्ट्रिप उपलब्ध करवाई गई है साथ ही सर्कुलर हेडलैंप बंपर पर यह नीचे की ओर देखने को मिलेगा.
रोजाना यूज के लिए किया गया है डिजाइन- स्मार्ट माइक्रो इलेक्ट्रिक कार EaS-E को डेली यूज के हिसाब से कम्पनी ने डिजाइन किया है. इसकी कीमत की बात करें तो यह कार आपको 4 लाख रूपये से लेकर 6 लाख रूपये (एक्स शोरूम) तक की रेंज में देखने को मिल सकती है. EaS-E एक 2 सीटर इलेक्ट्रिक कार है. गौरतलब है कि वर्तमान समय में टाटा की इलेक्ट्रिक कार, टाटा टिगोर 10 लाख रूपये से अधिक की कीमत में उपलब्ध है.
EaS-E कार फीचर्स- EaS-E कार में आपको, रिमोट key कनेक्टिविटी, रिमोट पार्किंग असिस्ट सिस्टम, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे तमाम फीचर्स देखने को मिलेंगे. वहीं अन्य फीचर्स में आपको एयर कंडीशनिंग, रियर व्यू कैमरा, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, ओटीए अपडेट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पावर विंडोज, इलेक्ट्रॉनिकली कंट्रोल्ड मिरर्स जैसी सुविधाएं भी देखने को मिलेंगी. साइड लुक की बात करें तो इसमें एक बड़ा सा ग्लास और मल्टी-स्पोक अलॉय भी शामिल किए गए है. PMV EaS-E कार में 10 kWh लीथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी के साथ 15 kW (20 bhp) PMSM का इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलेगा. इस कार की टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटा है. इस 2 सीटर इलेक्ट्रिक कार में पीछे की ओर एलईडी टेललैंप्स भी उपलब्ध करवाए गए हैं.
हैंड फ्री ड्राइविंग- सड़क पर होने वाले ट्रैफिक में आप इस कार में हैंड फ्री ड्राइविंग के लिए EaS-E mode फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं. इस mode में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल सिस्टम आपको 20kmph तक ‘+’ बटन के साथ आगे बढ़ने और ‘-‘ बटन के साथ ब्रेक लगाने की सुविधा देगा. इसके व्हीलबेस की बात करें तो यह 2,087mm का होगा और 170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी देखने को मिलेगा. कलर ऑप्शन की बात करें तो यह कार आपको ब्राउन, येलो, ब्लू, ब्लैक, ऑरेंज, रेड, ग्रीन, वाइट और सिल्वर जैसे आकर्षक कलर में उपलब्ध होगी.
बुकिंग स्टार्ट- स्टार्टअप कंपनी PMV इलेक्ट्रिक के अनुसार 4 घंटे से भी कम समय में इस कार को चार्ज किया जा सकता है. कंपनी ने यह भी दावा किया है कि इसकी बैटरी सेल की लाइफ 5-8 साल तक होगी लेकिन यह बात, आप कार का उपयोग कैसे करते है इस पर निर्भर करता है. ऑनलाइन बुकिंग आप कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं साथ ही EaS-E कार को ₹2000 की रिफंडेबल मनी में भी खरीद सकते हैं. इस कार को कंपनी direct-to-consumer मॉडल सिस्टम के तहत सेल करेगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले साल में लगभग इस कार की 15000 यूनिट बिक सकती है.
यह भी पढ़ें : -
भारत में लॉन्च हुई Volkswagen Virtus, 11.21 लाख रुपये है शुरुआती कीमत- होंडा सिटी, वरना जैसी कारों से है मुकाबला
देश में लॉन्च हुआ न्यू ई-स्कूटर BattRE Storie, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI