अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत बढ़ने से आशंका जताई जा रही है कि भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो यह आम आदमी के लिए सीधे तौर पर आर्थिक चोट लगने के बराबर होगा. हालांकि, बीते काफी समय से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बड़ी हुई हैं और ऐसे में लोग पेट्रोल और डीजल कारों के विकल्प तलाश रहे हैं. देश में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री बढ़ रही है क्योंकि इलेक्ट्रिक कारें पेट्रोल और डीजल कारों के मुकाबले बहुत ही कम खर्च में चलते हैं और यह प्रदूषण भी नहीं करते. अब अगर आप भी कोई इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाह रहे हैं और तो आज हम आपको देश में मौजूद कुछ सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों की जानकारी देने वाले हैं.


टाटा टिगोर ईवी
टाटा टिगोर ईवी की कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें 26 kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है. कार में 55 kW (74.7 PS) की मोटर मिलती है, जो 170 Nm टॉर्क जनरेट कर सकती है. कार में सिंगल स्पीड ट्रांसमिशन है, जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का फील देता है. इसमें मल्टी ड्राइव मोड्स हैं. यह कार 5.7 सेकेंड में 0 से 60 Km प्रति घंटा की रफ्तार हासिल करने में सक्षम है. इसकी रेंज 300km के करीब है.


टाटा नेक्सन ईवी
टाटा नेक्सन ईवी की कीमत 14,24,000 रुपये से शुरू है. कार में परमानेंट मैग्नेट एसी मोटर मिलता है, जो 245 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें IP67 सर्टिफाइड 30.2 kwh की लिथियम आयन बैटरी है, जिसे फास्ट चार्जर से 1 घंटे में 80 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है. यह कार 9.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है.  इसकी रेंज भी 300 km के करीब है.


एमजी जैडएस ईवी
एमजी जैडएस ईवी की कीमत 20.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इसमें 44-kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिसे रेगुलर 15 एम्पीयर वॉल सॉकेट से 17 से 18 घंटों में फुल चार्ज किया जा सकता है. फास्ट चार्जर से यह 50 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. सिंगल चार्ज पर कार 419km की रेंज देती है.


हुंडई कोना ईवी
हुंडई कोना ईवी इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है. हुंडई कोना ईवी की कीमत 23.79 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें 39.2 kWh बैटरी पैक मिलता है, जो कार को सिंगल फुल चार्ज पर 452km की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम बनाता है. फास्ट चार्जर से यह कार एक घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है.


यह भी पढ़ें: होंडा सिटी और अमेज समेत Honda की इन कारों पर मिल रही छूट, जानिए किसपर कितना डिस्काउंट
यह भी पढ़ें: नए लुक में पहले से कितनी बदली नजर आ रही है MG ZS EV, जानिए क्या है खास और कितनी है कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI