देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों के बारे में जानें, खरीद ली तो भूल जाएंगे पेट्रोल पंप का रास्ता
पेट्रोल और डीजल के बढ़ते हुए दामों के बीच इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड अब बढ़ने लगी है.
पेट्रोल और डीजल के बढ़ते हुए दामों के बीच इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड अब बढ़ने लगी है. हालांकि, मौजूदा समय में पेट्रोल और डीजल की कारों के मुकाबले इलेक्ट्रिक कारें महंगी हैं. लेकिन, इलेक्ट्रिक कारों को चलाने का खर्च कम आता है. इसीलिए, लोग इलेक्ट्रिक कारों के विकल्प को एक्सप्लोर करना चाह रहे हैं.
ऐसे में अगर आप अपने लिए कोई इलेक्ट्रिक कार खरीदते हैं तो जाहिर तौर पर आपको पेट्रोल पंप पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. लेकिन, अगर आपका कंसर्न सस्ती इलेक्ट्रिक कार खरीदने का है, तो आज हम आपको कुछ सस्ती इलेक्ट्रिक कारों की देने वाले हैं. इनमें टाटा टिगोर ईवी, टाटा नेक्सन ईवी, हुंडई कोना और एमजी ZS EV शामिल हैं.
टाटा टिगोर ईवी
टाटा टिगोर ईवी की कीमत 12.24 लाख रुपये से शुरू होती है. कार 5.7 सेकेंड में 0 से 60 Km प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है. इसमें 26 kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक है. इसकी रेंज 306km है. कार में 55 kW (74.7 PS) का मोटर है, जो 170 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है. कार में सिंगल स्पीड ट्रांसमिशन है.
टाटा नेक्सन ईवी
टाटा नेक्सन ईवी की कीमत 14.54 लाख रुपये से शुरू होती है. कार 9.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है. इसमें IP67 सर्टिफाइड 30.2 kwh की लिथियम आयन बैटरी है. कार की रेंज 300km से ज्यादा है. कार में परमानेंट मैग्नेट एसी मोटर है, जो 245 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करती है.
एमजी जैडएस ईवी
एमजी जैडएस ईवी में 44-kWh का बैटरी पैक है, जो रेगुलर 15 एम्पीयर वॉल सॉकेट से 17-18 घंटों में फुल चार्ज हो जाती है. वहीं, फास्ट चार्जर से यह 50 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. कार सिंगल चार्ज पर 419 km की रेंज देती है. ईवी की कीमत 20.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है.
हुंडई कोना ईवी
हुंडई कोना ईवी एक इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है. हुंडई कोना ईवी की कीमत 23.79 लाख रुपये से शुरू है. ईवी में 39.2 kWh का बैटरी पैक है. कार सिंगल फुल चार्ज पर 452km की रेंज देती है. फास्ट चार्जर से यह एक घंटे में 80% तक चार्ज हो जाती है.
यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए