Cheapest Electric Cars In India: इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि आने वाला समय इलेक्ट्रिक कारों का है. पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के कारण लोग बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक कारों को पसंद कर रहे हैं. लेकिन, मौजूदा वक्त में इलेक्ट्रिक कारों की कीमत पेट्रोल और डीजल की कारों से काफी ज्यादा है. ऐसे में अगर आप भारत में सस्ती इलेक्ट्रिक कार तलाश रहे हैं तो आज हम आपको भारत में मौजूद दो सस्ती कारों के बारे में बताने वाले हैं. वैसे तो भारत में 10 से ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें बिक्री के लिए मौजूद हैं लेकिन अगर सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों की बात करें तो इन 2 कारों का नाम सामने आता है. यह दोनों कारें टाटा मोटर्स की हैं, पहली कार है- टाटा टिगोर ईवी और दूसरी है टाटा नेक्सन ईवी.


Tata Tigor EV की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स
Tata Tigor EV की कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होती है. कंपनी की ओर से इस कार की बैटरी और मोटर पर 8 साल या फिर 1.6 लाख km ड्राइव तक की वारंटी दी जी रही है. Tata Tigor EV में 26 kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक है. इसमें 55 kW (74.7 PS) का मोटर है, जो 170 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें मल्टी ड्राइव मोड्स हैं. यह 5.7 सेकेंड में 0 से 60 Km प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है. इसमें सिंगल स्पीड ट्रांसमिशन, जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का फील देता है.


यह भी पढ़ें- Automatic Car: नई ऑटोमैटिक कार लेनी है तो ये हैं आपके पास ऑप्शन, कीमत मात्र 4.96 लाख रुपये से शुरू


Tata Tigor EV का प्रति km खर्च
यह कार एक बार फुल चार्ज होने में करीब 26 यूनिट बिजली लेगी यानी अगर 6 रुपये/यूनिट बिजली की दर मानी जाए तो इसे एक बार फुल चार्ज करने में 156 रुपये का खर्च आएगा और फिर यह करीब 300km चलेगी. इस तरीके से इसका प्रति किलोमीटर का खर्च करीब 52 पैसे के करीब होगा.


Tata Nexon EV की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स
Tata Nexon EV  की कीमत 14,24,000 रुपये से शुरू होती है. यह कार 9.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पिकअप कर लेती है. इस कार में परमानेंट मैग्नेट AC Motor है, जो 245 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कार में IP67 सर्टिफाइड 30.2 kwh की लिथियम आयन बैटरी है. फास्ट चार्जर से इसे 1 घंटे में 80 पर्सेंट तक चार्ज कर सकते हैं. अगर आप होम चार्जर का इस्तेमाल करते हैं तो बैटरी फुल चार्ज होने में 8 घंटे लगेंगे. एक बार फुल चार्ज होने पर Tata Nexon EV  312 किलोमीटर तक चल सकती है यानी इसका सिंगल चार्ज पर ड्राइविंग रेंज 312Km की है.


यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Car Into Electric Cars: पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कैसे बदलवाएं? इतना आएगा खर्च


Tata Nexon EV की प्रति किलोमीटर कॉस्ट
इस SUV में 30.2 kwh की बैटरी है. ऐसे में अगर देखा जाए तो इसे फुल चार्ज करने में 30.2 यूनिट बिजली खर्च होगी यानी अगर 6 रुपये/यूनिट बिजली की दर मानी जाए तो इसे एक बार फुल चार्ज करने में 181.2 रुपये का खर्च आएगा और फिर यह 312km चलेगी. इस तरीके से इसका प्रति किलोमीटर का खर्च 58 पैसे के करीब हुआ. तो कहा जा सकता है कि कार को 500km चलाने में 290 रुपये की बिजली का खर्च आएगा.



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI