Cheapest Electric Cars In India: इस बात में कोई दो राय नहीं है कि इलेक्ट्रिक कारें, पेट्रोल और डीजल की कारों से महंगी होती हैं. लेकिन, अगर आप कोई ऐसी इलेक्ट्रिक कार तलाश रहे हैं, जो कम दाम में बाजार में उपलब्ध हो, तो यहां आपकी तलाश पूरी हो सकता है. दरअसल, हमने आपके लिए कुछ सस्ती इलेक्ट्रिक कारों की जानकारी जुटाई है. इन कारों में टाटा टिगोर ईवी, टाटा नेक्सन ईवी, हुंडई कोना और एमजी ZS EV शामिल है.


टाटा टिगोर ईवी
टाटा टिगोर ईवी की कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें मल्टी ड्राइव मोड्स हैं. कार 5.7 सेकेंड में 0 से 60 Km प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है. कार में सिंगल स्पीड ट्रांसमिशन है, जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का फील देता है. इसमें 26 kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक है और 55 kW (74.7 PS) का मोटर है, जो 170 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है. 


ये भी पढ़ें: Best Selling Car: 2021 में जमकर हुई इन 4 गाड़ियों की बिक्री, कीमत भी ज्यादा नहीं


टाटा नेक्सन ईवी
टाटा नेक्सन ईवी की कीमत 14,24,000 रुपये से शुरू होती है. कार में परमानेंट मैग्नेट एसी मोटर है, जो 245 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. यह कार 9.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है. इसमें IP67 सर्टिफाइड 30.2 kwh की लिथियम आयन बैटरी है. फास्ट चार्जर से इसे 1 घंटे में 80 पर्सेंट तक चार्ज कर सकते हैं.


इसके अलावा टाटा नई नेक्सन ईवी पर भी काम कर रही है. यह एक फेसलिफ्ट ईवी होगी, जो मौजूदा टाटा नेक्सन ईवी से ज्यादा रेंज दे सकती है. अभी वाली टाटा नेक्सन ईवी करीब 300Km की ड्राइविंग रेंज देती है लेकिन 40kwh बैटरी पैक वाली नई नेक्सन करीब 400Km की ड्राइविंग रेंज दे सकती है. हालांकि, इसकी कीमत मौजूदा नेक्सन ईवी से ज्यादा हो सकती है.


एमजी जैडएस ईवी
एमजी जैडएस ईवी में 44-kWh का बैटरी पैक है. इसे एक रेगुलर 15 एम्पीयर वॉल सॉकेट के इस्तेमाल से 17 से 18 घंटों में फुल चार्ज किया जा सकता है. वहीं, फास्ट चार्जर से इसे 50 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं. यह सिंगल चार्ज पर 419 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है. ईवी की कीमत 20.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.


ब्रिटिश मोटर कार निर्माता कंपनी एमजी (MG) की इलेक्ट्रिक कार की साल 2021 की सेल में 145 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. भारत में कंपनी के ईवी पोर्टफोलियो में एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल जेडएस ईवी (MG ZS EV) है. कंपनी ने इसे जनवरी, 2020 में पेश किया था. इसके बाद बीते साल फरवरी में इसे नए वर्जन में पेश किया गया.


ये भी पढ़ें: Bike और Scooter खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, बाद में पछताने से बच जाएंगे


हुंडई कोना ईवी
Hyundai Kona एक इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है, जिसकी कीमत 23.79 लाख रुपये से शुरू होती है. Kona में 39.2 kWh बैटरी पैक है. यह सिंगल फुल चार्ज पर 452 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज ऑफर करती है. फास्ट चार्जर से इसे एक घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI