Cheapest Sedan Cars: देश की सबसे सस्ती सेडान कारें, ये है कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
आज हम आपके लिए देश की सबसे सस्ती टॉप 3 सेडान कारें लेकर आए हैं, जो शानदार माइलेज देती हैं. आइए इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं.
हैचबैक सेगमेंट के बाद सेडान सेगमेंट की मिड रेंज में प्रीमियम फीचर्स और डिजाइन के साथ आने वाली कारों को खूब पसंद किया जाता है. अगर आपका बेहतरीन और सस्ती सेडान कार खरीदने का प्लान हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है, क्योंकि आज हम आपको भारत की तीन सस्ती सेडान कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शानदार माइलेज देती हैं. आइए, कम कीमत में आने वाली टॉप 3 सेडान कारों की कीमत और उनके फीचर्स के बारे में जानते हैं.
मारुति सुजुकी की डिजायर
मारुति सुजुकी की डिजायर कंपनी की बेस्ट सेलिंग सेडान कार है. इसके माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 23.26 km/l का माइलेज देती है. मारुति डिजायर की शुरुआती कीमत 6.09 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है, जो टॉप वैरिएंट में 9.13 लाख रुपये तक हो जाती है. इसे 4 ट्रिम्स के साथ कंपनी ने लॉन्च किया है. इस कार में आपको 1197 सीसी का 1.2 लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. वहीं इसके फीचर्स की बात करें तो डिजायर में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, रियर पार्किंग सेंसर, ऑटो एसी, रियर एसी वेंट, क्लाउड बेस्ड सर्विस, हिल होल्ड असिस्ट जैसे कई फीचर्स मिलते हैं.
टाटा टिगोर
टाटा टिगोर सेडान सेगमेंट की सबसे सस्ती कार है. टिगोर में आपको 1199 सीसी का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 86 पीएस की पावर और 113 एमएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसे कंपनी ने 6 ट्रिम्स के साथ बाजार में लॉन्च किया है. इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. वहीं इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, कीलेस एंट्री, जैसे फीचर्स मिलते हैं. वहीं कंपनी का दावा है कि टाटा टिगोर 20.3km/l का माइलेज देती है. इसकी शुरुआती कीमत 5.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 8.41 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक जाती है.
होंडा अमेज
कंपनी ने होंडा अमेज के 3 ट्रिम्स मार्केट में उतारे हैं. होंडा अमेज में 1498 सीसी का इंजन दिया गया है. इसमें आपको पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन मिलते हैं. इसमें पेट्रोल इंजन की बात करें तो यह 1.2 लीटर का इंजन है, जो 90 पीएस की पावर और 110 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ आपको 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. वहीं इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स, फ्रंट सीटों पर डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं. सेडान पेट्रोल पर 18.6km/l और डीजल 24.7 km/l का माइलेज देती है. इसकी शुरूआती कीमत 6.38 लाख रुपये है, जो टॉप वैरिएंट के लिए 11.21 लाख रुपये (एक्स-शोरूमत) तक हो जाती है.
यह भी पढ़ें-
35km से भी ज्यादा का माइलेज देती है कार, ये रही इंजन, फीचर्स और कीमत की जानकारी
Swift AMT vs Baleno AMT : माइलेज, पावर और स्पेस में कड़ा मुकाबला, लेकिन फीचर्स में 'रेस' जीत रही बलेनो एएमटी कार