Kia Electric Car: साउथ कोरियन वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स ने अपनी एक और नई कॉन्सेप्ट कार को ग्लोबली पेश कर दिया, जिसे ईवी5 नाम दिया गया है. आगे हम इसमें दिए जाने वाले फीचर्स की जानकारी विस्तार से दे रहे हैं, साथ ही आपको ये बताने जा रहे हैं कि ये किआ की ही ईवी6 से किन मामलों में अलग होगी.
किआ ईवी5 डिजाइन
किआ ने अपनी इस कार को भविष्य की कारों की तरह डिजाइन किया है जो भारत में मौजूद कंपनी की एकमात्र इलेक्ट्रिक एसयूवी6 से डिजाइन के मामले में ज्यादा बेहतर है. ईवी5 में विंडशील्ड के नीचे सोलर पैनल का प्रयोग किया गया है, जो कार की बैटरी को चार्ज करने के काम आएगा. इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक कार में एलईडी लाइट और डीआरएल भी दिए गए हैं. वहीं इसके साइड प्रोफाइल को बेहतर दिखाने के लिए 21 इंच के एलाय व्हील का प्रयोग किया गया है.
किआ ईवी5 केबिन
इसके केबिन की बात करें तो, इसमें एक बड़ा डैश बोर्ड, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, दो बड़ी फ्रीस्टैंडिंग स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल टोन इंटीरियर जैसे कई शनदार फीचर्स मौजूद हैं. कंपनी इस कार के प्रोडक्शन वर्जन में कितने फीचर्स को पेश करेगी ये देखना और भी दिलचस्प होगा.
किआ ईवी5 सेफ्टी फीचर्स
जानकरी के अनुसार, किआ ने अपनी इस कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में सेफ्टी का भी ख्याल रखा है. जिसमें कंपनी की तरफ से आठ एयरबैग, सभी पहियों में डिस्क ब्रेक, एबीएस, ईबीडी, एचएसी, वीएसएम, एमसीबीए, ईएसएस, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
पावर पैक और पावर रेंज
जानकारी के मुताबिक, किआ अपनी इस कार को दो मोटर के साथ लेकर आ सकती है, जो इस ईवी को 229bhp की पावर और 350NM का टॉर्क देने में सक्षम होगी और ये कार सिंगल चार्ज पर 530 किमी तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी. कंपनी इसके प्रोडक्शन वेरिएंट को फोर व्हील ड्राइव के साथ पेश कर सकती है.
कीमत और लॉन्चिंग
किआ अपनी ईवी5 की लॉन्चिंग इस साल के आखिर या 2024 की शुरुआत में कर सकती है. इस कार को पहले चीन में पेश किया जा सकता है और इसकी कीमत भारतीय रुपये के अनुसार 30 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI