Useful Features in Cars: इन फीचर्स के साथ चुनें नई कार, नहीं तो बाद में पड़ सकता है पछताना
Car Safety Features: ये ऑप्शन खासकर कार के टॉप वेरिएंट्स में दिया जाता है. इस फीचर के उपयोग से कम ज्यादा हाइट वाला इंसान अपने हिसाब से स्टीयरिंग को एडजस्ट कर के कंफर्टेबल होकर कार ड्राइव कर सकता है.
![Useful Features in Cars: इन फीचर्स के साथ चुनें नई कार, नहीं तो बाद में पड़ सकता है पछताना Check these useful features when you are going to buy a car to insure strong safety Useful Features in Cars: इन फीचर्स के साथ चुनें नई कार, नहीं तो बाद में पड़ सकता है पछताना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/17/a33e9749bdfba7427c2010411a27462a1666020439658551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Car Useful Features: दिवाली के समय कार कंपनियां एक से एक जबरदस्त ऑफर्स की पेशकश कर रहीं हैं जिसमें लाखों तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर आप भी इस समय कार लेने का प्लान बना रहे हैं, तो जरा संभल कर बनाना. कहीं ऐसा न हो डिस्काउंट के चक्कर में जरूरी फीचर्स वाली कार रह जाये और बाद में कमी महसूस होने पर बाहर से लगवाना पड़ जाये. हम आपको बताने जा रहे हैं कि कार लेते समय आप किन फीचर्स को ध्यान में रखें.
एअरबैग
ये कार का वो सबसे जरूरी फीचर है. जो किसी अनहोनी के समय आपकी जान बचता है. इसलिए कार में इस फीचर का होना बहुत जरूरी है. कोशिश करें कि एअरबैग फ्रंट और बैक दोनों सीट के लिए तो ज्यादा बेहतर है.
रिवर्स पार्किंग सेंसर्स
अकसर आपने देखा होगा, जब कोई कार पार्क कर रहा होता है और कोई अन्य व्यक्ति इसमें मदद कर रहा होता है. ताकि कार पीछे साइड टकरा न जाये. अगर आपकी कार में पार्किंग सेंसर फीचर होगा तो आप निश्चिंत होकर बिना किसी की मदद के अपनी कार सेफली पार्क या बैक कर सकते हैं.
ऑटोमैटिक स्लाइड विंडो
अब ये फीचर लगभग सभी कारों में मौजूद होता है. अगर कुछ गिने चुने मॉडल्स को छोड़ दें तो इस फीचर से ड्राइवर साइड का ग्लास सिंगल टच में ऊपर या नीचे किया जा सकता है. ताकि टोल प्लाजा जैसी जगह पर ड्राइव करते वक्त ज्यादा डिस्टर्ब हुए बिना ही ग्लास ऊपर या नीचे किया जा सके.
एबीएस सिस्टम
जब कभी आपको अचानक तेजी से ब्रेक लगाने पड़ते हैं तब ये फीचर काम करता है और आपके वाहन के पहियों को एक दम से लॉक होने से बचता है. अगर अचानक ब्रेक लगाने पर पहिये एक दम से लॉक हुए तो कार डिस्बैलेंस हो सकती है. जिसके कारण कोई अप्रिय घटना भी घट सकती है. इसलिए इस फीचर का होना भी जरूरी है.
सेन्ट्रल लॉकिंग सिस्टम
खासकर छोटे बच्चों के लिहाज से ये फीचर और भी जरूरी हो जाता है. इस फीचर के होने से कार के सारे दरबाजे एक साथ लॉक किये जा सकते हैं. सभी को अलग-अलग बंद करने की जरुरत नहीं पड़ती.
एडजस्टेबल स्टीयरिंग
ये ऑप्शन कई कारों में खासकर कार के टॉप वेरिएंट्स में दिया जाता है. इस फीचर के उपयोग से कम ज्यादा हाइट वाला इंसान अपने हिसाब से स्टीयरिंग को एडजस्ट कर के कंफर्टेबल होकर कार ड्राइव कर सकता है.
फॉग लैंप
कार के इस फीचर की सबसे ज्यादा जरूरत सर्दी के मौसम में पड़ती है जब कोहरा होता है. सड़क भी देखना मुश्किल हो जाती है तब ये लाइट काफी हद तक रास्ता दिखाने में मदद करती है. जिससे ड्राइविंग करने में काफी आसानी हो जाती है.
यह भी पढ़ें-
Waiting Period on New Cars: कार बुक करने से पहले देख लें वेटिंग पीरियड, जानें किस कार पर कितना करना पड़ेगा इंतजार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)