Citroen C3 Prices in India: सिट्रोएन(Citroen) ने भारत में अपना पहला मास-मार्केट प्रोडक्ट Citroen  C3 को लॉन्च कर दिया है. भारत में इसके बेस वेरिएंट लाइव(Live) को 5.71 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है, वहीं इसके टॉप-स्पेक फील(Feel) ट्रिम की कीमत 8.06 लाख रुपये तक जाती है. फ्रांसीसी ऑटोमेकर की हाई-राइडिंग हैचबैक जून से डीलरशिप और कंपनी की वेबसाइट पर 21,000 रुपये के टोकन पर बुकिंग के लिए पहले से ही मौजूद है. 


Citroen  C3 के प्राइस
 
C3 Live वेरिएंट को 1.2 पेट्रोल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5.71लाख में लॉन्च किया गया है. इस वेरिएंट में टर्बो इंजन का ऑप्शन नहीं मिलता है. वहीं  C3 Feel के 1.2 पेट्रोल इंजन को मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6.63 लाख में लॉन्च किया गया है. इसके टर्बो वेरिएंट के लिए 8.06 लाख कीमत रखी गई हैं.  Citroen  C3 में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प नहीं मिलता है.


Citroen  C3 के इंजन ऑप्शंस


Citroen C3 में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जिनमें से पहला 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड यूनिट है, जो 82hp और 115Nm बनाता है और इसके 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. वहीं दूसरा 1.2-लीटर थ्री-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल यूनिट है, जो 110hp और 190Nm का जेनरेट करता है, और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. यह C3 के टर्बो-पेट्रोल इंजन को अपनी सेगमेंट में सबसे पावरफुल बनाता है.


Citroen C3 दिखती है एक बैलेंस्ड क्रॉसओवर


Citroen C3 के फ्रंट ग्रिल में सिट्रोएन के सिग्नेचर लोगो के साथ ही क्रोम ट्रीटमेंट दिया गया है, जो इसे एक प्रीमियम लुक देता है. वहीं गाड़ी के रियर में रेक्टेंगुलर LED टेललैंप्स के साथ ही ब्लैक क्लैडिंग के साथ डुअल टोन बंपर मिलता है. कंपनी सिट्रोएन सी3 के लिए करीब 80 अलग-अलग एक्सेसरीज ऑफर करेगी.


Citroen C3 के फीचर्स


इंटीरियर्स की बात करें, तो Citroen C3 में डुअल टोन इंटीरियर दिया जाएगा, जिसमें प्रीमियम फैबरिक अपहोल्स्ट्री देखने को मिलेंगी. साथ ही इसमें 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा, जो कि एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है. इसमें फोन क्लैंप, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील्ज, अडजस्टेबल सीट्स, ऑटोमैटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी का कहना है कि सिट्रोएन सी3 में ड्राइवर और पैसेंजर के कंफर्ट का खास खयाल रखा गया है. 


टाटा पंच और मारुति सुजुकी इग्निस से है मुकाबला 


नई Citroen C3 टाटा पंच(Tata Punch) और मारुति सुजुकी इग्निस(Maruti Suzuki Ignis) को कड़ी टक्कर देती है. पंच मैनुअल की कीमत 5.93 लाख रुपये से शुरू होती है और 8.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है, जबकि मारुति इग्निस की कीमत 5.35 लाख रुपये से 7.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है.


यह भी पढ़ें-


Royal Enfield: कंपनी ने दिया झटका! अपनी क्रूजर बाइक Meteor 350 के बढ़ाए दाम


Maruti Suzuki: Grand Vitara में मिलेगा सेगमेंट में सबसे बड़ा पैनोरमिक सनरूफ और AWD भी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI