(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भारत में जल्द लॉन्च हो सकती है Citroen C3, टाटा नेक्सन और मारुति ब्रेजा से होगा मुकाबला; टेस्टिंग के दौरान दिखी कार
फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रोन जल्द ही भारतीय बाजार में एक दमदार एसयूवी कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.
फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रोन जल्द ही भारतीय बाजार में एक दमदार एसयूवी कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. सिट्रोन एसयूवी को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. टेस्टिंग के दौरान यह ऑरेंज कलर में नजर आई है. आपको बता दें कि इसके पहले भी कई बार इसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. माना जा रहा है कि लॉन्च होने के बाद सिट्रोन C3 की टक्कर हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा, किया सोनेट, रेनाल्ट काइगर, टाटा नेक्सन और महिंद्रा XUV300 से होगी.
क्या हो सकते हैं फीचर्स
कंपनी ने इसमें यात्रियों के आराम का खास खयाल रखा है. इसमें आपको कई तरह के कस्टमाइजेशन ऑप्शन देखने को मिलेंगे. वहीं, फीचर्स की बात करें तो सिट्रोन C3 के केबिन में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ फ्रीस्टैंडिंग 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है. इसके अलावा नेविगेशन और कई अन्य कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलने की संभावना है.
Citroen C3 इंजन
वहीं, अगर इसके इंजन की बात करें तो Citroen C3 एसयूवी देश की पहली एलेक्स इंजन कार हो सकती है, जो पेट्रोल और एथेनॉल दोनों से ही चलेगी. हालाँकि, आधिकारिक तौर पर कंपनी ने इसका खुलासा नही किया है. सिट्रोन C3 के पेट्रोल वर्जन में 1.6-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन जबकि फ्लेक्स फ्यूल वर्जन 1.2-लीटर टर्बो इंजन में देखने को मिल सकता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ उपलब्ध हो सकती है.
संभावित कीमत
रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय बाजार में इसकी कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक या इसके करीब होने की संभावना है. आपको बता दें कि सिट्रोन सी3 का उत्पादन तमिलनाडु के तिरुवल्लुर प्लांट में किया जाएगा. इसे कंपनी की कॉमन मॉडुलर प्लेटफार्म (CPM) पर तैयार किया जा रहा है. यह प्लेटफार्म भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए एसयूवी को अधिक किफायती बनाने के लिए डिजाइन किया गया है.
यह भी पढ़ें-
Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कार
Kia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल