Citroen C3 vs Tata Punch: सिट्रोएन सी3 और टाटा पंच में कौन है ज्यादा बेहतर? देखें अंतर
Citroen C3 Features: सिट्रोएन सी3 में 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एंड्रॉइड ऑटो और एपल कार प्ले को सपोर्ट करता है.
![Citroen C3 vs Tata Punch: सिट्रोएन सी3 और टाटा पंच में कौन है ज्यादा बेहतर? देखें अंतर Citroen C3 vs Tata Punch Comparison between two small size cars Citroen C3 And Tata Punch Citroen C3 vs Tata Punch: सिट्रोएन सी3 और टाटा पंच में कौन है ज्यादा बेहतर? देखें अंतर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/02/b5493fa5ea668822a14b4e11cb2dec341659379872_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Comparison Citroen C3 And Tata Punch: भारत में इन दिनों लोगों का एसयूवी के लिए क्रेज काफी बढ़ गया है. अभी पिछले ही दिनों 6 लाख से भी कम कीमत की सिट्रोएन सी3 (Citroen C3) एसयूवी देश में लॉन्च हुई है. सिट्रोएन सी3 को खास तौर पर टाटा पंच (Tata Punch), निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) और रेनो काइगर (Renault Kiger) जैसी कारों को मुकाबला देने के लिए बनाया गया है. यह कार अपने लुक, फीचर्स और कम कीमत की वजह से लोगों को आकर्षित कर रही है. इसलिए आज हम सिट्रोएन सी3 और टाटा पंच की तुलना करके जानेंगे कि इनमें से कौन सी एसयूवी होगी आपके लिए बेस्ट.
देश में सिट्रोएन सी3 की एक्स शोरूम कीमत 5.71 लाख रुपये से 8.06 लाख रुपये के मध्य है. तो दूसरी तरफ टाटा पंच की कीमत 5.93 लाख रुपये से लेकर 8.89 लाख रुपये के बीच है.
Citroen C3 vs Tata Punch: Power and Mileage Comparison
सिट्रोएन सी3 में दो इंजन का विकल्प जिसमें एक 1.2 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन जो कि 82 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करता है और दूसरा 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन जो 110 बीएचपी की पॉवर प्रोड्यूस करता है, का विकल्प मिलता है. यह कार 19.4 kmpl से 19.8 kmpl तक की माइलेज देती है. दूसरी ओर टाटा पंच में 1.2 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 84 bhp की पावर प्रोड्यूस करता है. यह गाड़ी 18.9 kmpl तक का माइलेज देती है.
Citroen C3 vs Tata Punch: Features Comparison
सिट्रोएन सी3 में 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है. साथ ही इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग्स, कीलेस एंट्री, रियर पार्किंग सेंसर, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट और ईबीडी विथ एबीएस जैसे फीचर्स मिलते हैं. वहीं, टाटा पंच में डुअल एयरबैग, क्रूज कंट्रोल, 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, ऑटोमैटिक एसी और रियर पार्किंग सेंसर सहित कई अन्य फीचर्स भी मिलते है.
यह भी पढ़ें :-
Top Selling 7 Seater Cars: मारूति अर्टिगा बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार, Innova-Bolero सब रह गयी पीछे
Electric Cars: ये हैं भारत में बिकने वाली 13 इलेक्ट्रिक कारें, जानिए कौन सी है आपके लिए बेस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)