Citroen C5 Aircross: कल लॉन्च होगी सिट्रोएन सी 5 एयरक्रॉस, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास
सिट्रोएन की नई C5 एयरक्रॉस फेसलिफ्ट में एक 2.0L का डीजल इंजन मिलेगा, इस कार की टक्कर भारत में इस सेगमेंट में मौजूद Hyundai Tucson, Volkswagen Tiguan और Jeep Compass से होगी.
Citroen New SUV: सिट्रोएन (Citroen) कल (7 सितंबर) देश में अपनी नई मिड साइज एसयूवी सी5 एयरक्रॉस (C5 Aircross) को लॉन्च करने वाली है. Citroen ने अपनी एसयूवी कार से भारत में शुरूआत की थी, जो पिछले साल अप्रैल में लॉन्च हुई थी. आइए जानते हैं सिट्रोएन की इस नई एसयूवी में क्या क्या मिलेगा.
Citroen C5 Aircross: डिजाइन
इस नई कार में इसके मौजूदा मॉडल के मुकाबले कई बदलाव देखने को मिलेंगे. 2022 Citroen C5 Aircross फेसलिफ्ट में ड्यूल एलईडी डीआरएल, स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, एक सिंगल यूनिट ग्रिल दिया गया है. इसको सामने की तरफ से बिल्कुल नए तरीके से डिजाइन किया गया है. इस नई एसयूवी में एक नए और बड़े आकार का सिट्रोएन लोगो देखने को मिलेगा.
Citroen C5 Aircross: इंटीरियर और फीचर्स
इस कार के इंटीरियर को एक नए डिजाइन में तैयार किया गया है. इस कार में एक फ्री-स्टैंडिंग 10-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिस्प्ले के नीचे एसी वेंट्स, वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सीट्स दिया गया है. साथ इस कार में सुरक्षा के लिए ADAS सिस्टम के साथ एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, हाईवे ड्राइवर असिस्ट लेन कीप असिस्ट सहित ढेर सारे अन्य फीचर्स देखने को मिलते हैं.
Citroen C5 Aircross: इंजन
सिट्रोएन की नई C5 एयरक्रॉस फेसलिफ्ट में एक 2.0L का डीजल इंजन मिलेगा, जो 174bhp की पॉवर आउटपुट और 400 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस कार में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा. जबकि इसमें मैनुअल गियरबॉक्स का कई विकल्प नहीं मिलेगा. इस कार की टक्कर भारत में इस सेगमेंट में मौजूद Hyundai Tucson, Volkswagen Tiguan और Jeep Compass से होगी.
यह भी पढ़ें :-