Citroen C3 Launch Update: अब नहीं करना पड़ेगा और इंतजार, आज ही लॉन्च हो रही है Citroen C3
Citroen C3 SUV: इसमें यात्रियों के लिए बहुत स्पेस दिया गया है, जिसे मोबिलिटी एक्सपीरियंस और कम्फर्ट को ध्यान में रखकर बनाया गया है. कंपनी ने पिछली सीटों के लिए बेस्ट लेगरूम मिलने का दावा किया है.
![Citroen C3 Launch Update: अब नहीं करना पड़ेगा और इंतजार, आज ही लॉन्च हो रही है Citroen C3 Citroen launching the compact suv C3 on 20th July see full details Citroen C3 Launch Update: अब नहीं करना पड़ेगा और इंतजार, आज ही लॉन्च हो रही है Citroen C3](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/09/8d948b56feed30c7fedb3c161bcb0cba1657361408_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Citroen C3: सिट्रोएन इंडिया (Citroen India) ने अपनी बहुप्रतीक्षित कॉम्पैक्ट एसयूवी सिट्रोएन सी3 (Citroen C3) की लॉन्चिंग की तारीख तय कर दी है. कंपनी 20 जुलाई यानी कि आज देश में अपनी इस एसयूवी को बाजार में उतारेगी. सिट्रोएन सी3 है तो एक कॉम्पैक्ट एसयूवी मगर कंपनी इसका प्रमोशन ‘हैचबैक विद अ ट्विस्ट’ के पंचलाइन के साथ कर रही है. गौरतलब है कि कंपनी इसकी प्री-बुकिंग पहले से ही शुरू कर चुकी है.
भारत में होगा अधिकतर प्रोडक्शन
Citroen C3 एसयूवी को देश के लोगों की पसंद और जरूरतों को मद्देनजर रखते हुए तैयार किया गया है. गौरतलब है कि Citroen C3 SUV की तकनीकी जानकारियां लॉन्च के पहले उजागर हो चुकी हैं. यह कार को कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (CMP) पर बनी है. इस कार को कंपनी की तमिलनाडु के तिरुवल्लूर स्थित फैसिलिटी में बनाया जाएगा. कंपनी ने इस एसयूवी के 90 प्रतिशत प्रोडक्शन को भारत में बनाने का दावा किया है, इस लिहाज से यह एक मेड इन इंडिया कार भी कही जा सकती है.
अंदर से कैसी है
Citroen C3 SUV में यात्रियों के लिए बहुत स्पेस दिया गया है, जिसे मोबिलिटी एक्सपीरियंस और कम्फर्ट को ध्यान में रखकर बनाया गया है. कंपनी ने पिछली सीटों के लिए बेस्ट लेगरूम मिलने का दावा किया है जिससे लंबी यात्रा के दौरान कोई परेशानी नहीं होगी. इस कार में 2,540 mm का व्हीलबेस देखने को मिलेगा.
कितनी होगी कीमत
C3 के पैसेंजर सीट्स में 653 मिमी का लेगरूम देखने को मिलेगा, हेडरूम 991mm का होगा और कोहनी के लिए 1418 मिमी का स्पेस मिलेगा. सी3 में टर्निंग रेडियस 10 मीटर का होगा, जिससे इसे चलाने वाले व्यक्ति को आसानी होगी. इस कार की कीमत 5.5 लाख रुपये से 8.5 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें :-
Tata Nexon EV Prime: टाटा ने लॉन्च की नई इलेक्ट्रिक कार, कीमत Nexon EV Max से भी कम
Yamaha Planning to Relaunch RX100: फिर बाजार में दस्तक दे सकती है Yamaha RX100, जानें कब होगी लॉन्च
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)