Citroen Oli: सिट्रोएन ने उठाया नई कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार से पर्दा, जानिए क्या है खासियत
देश में इस कार की कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. यह सूचना इस कार की लॉन्चिंग के समय ही मिलेगी, लेकिन इसकी कीमत 15 लाख रुपये से ज्यादा होने की संभावना है.
New Electric Car: फ्रांसीसी ऑटोमोबाइल कंपनी सिट्रॉन (Citroen) ने इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में अपनी एक नई कॉन्सेप्ट कार को पेश कर दिया है. इस कार को कंपनी ने ऑली (Oli) नाम दिया है. यह नाम को 'ऑल-e' शब्द से प्रेरित है, जिसका मतलब है ऑल इलेक्ट्रिक कार है. इस कार बिल्कुल अलग तरह से डिजाइन किया गया है, जो किसी सामान्य कार से बेहद है. इसका इंटीरियर और एक्सटीरियर का डिजाइन भी बिल्कुल नया है. यह कार पहली नजर में ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध कंपनी की सिटी हैचबैक कार 'सिट्रॉन एमी' इलेक्ट्रिक से मिलती जुलती दिखाई देती है. कॉन्सेप्ट कार की श्रेणी में यह अब तक की सबसे किफायती कार हो सकती है.
कैसा है इस नई कॉन्सेप्ट कार का लुक?
इस कार में के फ्रंट में कोई ग्रिल नहीं दिया गया है. ग्रिल के स्थान पर यहां बॉडी इन-बिल्ट बंपर दिया गया है, जो इसे एक दमदार लुक देता है. इसमें आगे की तरफ फ्लैट बोनट को कंपनी के नए बड़े आकार के लोगो के डिजाइन किया गया है. इस नई इलेक्ट्रिक हैचबैक की लंबाई 4.2 मीटर, चौड़ाई 1.90 मीटर और हाईट 1.65 मीटर है.
कितनी होगी इस EV की कीमत?
देश में इस कार की कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. यह सूचना इस कार की लॉन्चिंग के समय ही मिलेगी. लेकिन इसकी कीमत 15 लाख रुपये से ज्यादा होने की संभावना है.
देश में पकड़ बनाने की कोशिश कर रही है कंपनी
इसी महीने सिट्रोएन ने भारत में लग्जरी SUV सेगमेंट में सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस फेसलिफ्ट को किया है. कंपनी ने इसके सामान्य वर्जन के साथ देश में एंट्री की थी. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 36.67 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें:-