Citroen ने भारत में लॉन्च की C5 Aircross SUV, जानें फीचर्स, इंजन और कीमत से जुड़ी जानकारी
शानदार फीचर्स के साथ भारत में C5 Aircross SUV कार लॉन्च होने वाली है, जानें इंजन और कीमत से जुड़ी पूरी जानकारी.
Citroen C5 Aircross SUV: फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन (Citroen) ने आज भारत में अपनी नई मिड साइज एसयूवी सी5 एयरक्रॉस (C5 Aircross) को लॉन्च कर दिया है. करने वाली है. इस कार ढेर सारे बदलाव किए गए हैं. खास बात यह है कि इस कार की एक डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है. चलिए जानते हैं क्या है नई कार में खास.
2022 Citroen C5 Aircross का इंजन
नई Citroen C5 एयरक्रॉस फेसलिफ्ट में 177bhp की पॉवर आउटपुट वाला एक 2.0L का डीजल इंजन दिया गया है. इस कार को सिर्फ एक ही 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के विकल्प से लैस किया गया है. उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि जल्द ही कंपनी इस कार को हाइब्रिड वर्जन में भी लॉन्च कर सकती है.
2022 Citroen C5 Aircross के फीचर्स
इस कार में एक न्यू डिजाइंड फ्री-स्टैंडिंग 10-इंच फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिस्प्ले के नीचे एसी वेंट्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टू-पीस क्यूबेड एयर-कॉन वेंट्स, टच बेस्ड शॉर्टकट कीज, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सीट्स, इलेक्ट्रीकली कूल्ड एंड हीटेड सीट्स दिया गया है. कार को हाईवे ड्राइवर असिस्ट, लेन कीप असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, के साथ ADAS सुरक्षा तकनीक से लैस किया गया है.
2022 Citroen C5 Aircross का डिजाइन
नई C5 Aircross में ढेर सारे बदलाव देखने को मिलें हैं. इस कार में ड्यूल एलईडी डीआरएल, एक सिंगल यूनिट ग्रिल दिया गया है. नए हेडलैम्प्स सिंगल-पीस रैपअराउंड यूनिट्स - पैटर्न का अनुसरण करते हुए अपने एलईडी डीआरएल सिग्नेचर के साथ अपने बाहरी किनारों पर डायवर्ज करते हैं. अंदर से बाहर की ओर स्टाइलिंग ट्विक्स, स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, न्यू डिज़ाइनअलॉय व्हील, न्यू फ्रंट डिजाइन के साथ इस बार Citroen शेवरॉन लोगो पैटर्न का हिस्सा नहीं है. इस नई एसयूवी में एक बड़ा और नए आकार का सिट्रोएन लोगो दिया गया है.
2022 Citroen C5 Aircross की कीमत
सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस की क़ीमत 32.24 लाख से शुरू होकर 33.78 लाख तक जाती है।
इसे भी पढ़ें-
Upcoming Solar Electric Car: बिजली का झंझट नहीं, आ रही है धूप से चार्ज होने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार, कीमत और फीचर्स भी खास होंगे
10 में से 9 भारतीयों को बैचेन कर देगा गडकरी का ये ऐलान, कार में पीछे बैठो या आगे नियम बराबर!