Citroën upcoming SUV: फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी सिट्रोएन इंडिया ने हाल ही में घोषणा की है कि वह 27 अप्रैल 2023 को अपनी सी3 एयरक्रॉस एसयूवी को अनवील करने वाली है. यह एसयूवी कंपनी के लिए भारत में चौथा प्रोडक्ट होगा, इससे पहले कंपनी सी5 एयरक्रॉस, सी3 और ईसी3 की बिक्री करती है. नई एसयूवी की लंबाई 4.2 मीटर से अधिक हो सकती है. इसका सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा और फॉक्सवैगन टाइगुन जैसी कारों से होगा. 


डिजाइन


इस नई एसयूवी को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है. इसे बनाने के लिए C3 हैचबैक वाले CMP मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है. टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई कार पूरी तरह से कवर्ड थी, इसलिए इसके  डिजाइन के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है. इसका सिल्हूट डिजाइन C3 के समान दिया गया है. सी3 एयरक्रॉस में स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, री-डिजाइन ग्रिल और रैपअराउंड टेललैंप्स देखने को मिलेंगे. इस एसयूवी में एक बड़े रियर डोर के साथ B और C पिलर के बीच एक नया ग्लास एरिया मिलेगा. इसमें 5 और 7-सीटर लेआउट का विकल्प मिल सकता है. इसमें 16 इंच के अलॉय व्हील के साथ बड़ा ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिलेगा.


इंटीरियर


इस एसयूवी के इंटीरियर की बात करें तो इसका  डैशबोर्ड लेआउट को सी3 हैचबैक जैसा ही मिलने की उम्मीद है. हालांकि इसमें नयापन लाने लिए ट्विक्ड डिजाइन दिया जा सकता है. इसमें सॉफ्ट-टच प्लास्टिक मैटेरियल के साथ नया इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल क्लस्टर और नए डिजाइन वाला स्टीयरिंग व्हील मिलने की उम्मीद है. साथ ही इसमें एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक प्रीमियम साउंड सिस्टम, वाशर के साथ एक रियर डी-फॉगर और कई अन्य फीचर्स मिलेंगे. 


इंजन


C3 एयरक्रॉस में पावरट्रेन के तौर पर 110bhp की पॉवर और 190 Nm का टॉर्क जेनरेट करने वाला 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन और इसमें 82 bhp की पावर और 115 Nm टॉर्क जेनरेट करने वाला 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, NA पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है. टर्बो पेट्रोल के साथ 6-स्पीड मैनुअल और पेट्रोल इंजन के के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिल सकता है. साथ ही इसमें एक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मिल सकता है. 


हुंडई क्रेटा से होगा मुकाबला


इस कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा से होगा, जिसमें एक 1.5L पेट्रोल और एक 1.5 L डीजल इंजन का विकल्प मिलता है, जिसे मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है.


यह भी पढ़ें :- आने वाले महीनों में वाहनों की बिक्री कम होने के आसार, फाडा ने जारी की रिपोर्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI