Citroën Besault SUV: टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई सिट्रोएन बेसाल्ट कूप एसयूवी, जानें कब होगी लॉन्च
पावरट्रेन के लिहाज से, इसमें 1.2L 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद की जा रही है है. बेसाल्ट की स्पोर्टी पोजिशनिंग को देखते हुए, इसके साथ इस इंजन का केवल टर्बोचार्ज्ड वर्जन ही पेश किया जाएगा.
Citroen Besault SUV Spotted: भारत के सबसे कॉम्पिटेटिव कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ज्यादा वैरायटी उपलब्ध कराने के प्रयास में सिट्रोएन अपनी, बेसाल्ट कूप एसयूवी तैयार कर रही है. बेसाल्ट विजन कॉन्सेप्ट पर बेस्ड, प्रोडक्शन रेडी मॉडल में लगभग समान डिजाइन एलिमेंट्स हैं. प्रोडक्शन-स्पेक मॉडल के लेटेस्ट टेस्टिंग मॉडल को हाल ही में बिना कवर के देखा गया है.
स्पाई वीडियो में क्या दिखा
सिट्रोएन बेसाल्ट मिड वेरिएंट को बिना किसी कवर के देखा गया. कुछ समय पहले डिजिटल रूप से प्रिव्यू किए गए बेसाल्ट विजन कॉन्सेप्ट की तुलना में बहुत ज्यादा डिजाइन में अंतर नहीं है. स्पाई वीडियो में सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस के समान, लेकिन एक अलग कूप स्लोपिंग रूफ के साथ इस कार को देखा गया. स्पाई की गई यह खास बेसाल्ट एक मिड-स्पेक वेरिएंट लगती है और इसमें एक हाई-स्पेक ट्रिम भी होगा जिसमें सभी फीचर्स होंगे. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि इस खास इंजीनियरिंग सैंपल में अलॉय व्हील और प्रोजेक्टर LED हेडलाइट की कमी है जो हमने बेसाल्ट विजन कॉन्सेप्ट पर देखी थी. इस टेस्ट म्यूल में खास ORVM पर टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं.
C3 एयरक्रॉस से ऊपर होगी लॉन्च
जैसा कि, सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस एसयूवी में 17-इंच क्लोवर-लीफ डिजाइन अलॉय व्हील हैं, बेसाल्ट को पोर्टफोलियो में C3 एयरक्रॉस से ऊपर पोजिशन किए जाने की उम्मीद है और इसमें सबसे ज्यादा संभावना एलॉय व्हील्स मिलने की है. बेसाल्ट में C3 एयरक्रॉस के से भी ज्यादा कई अन्य फीचर्स मिलने की उम्मीद है. इनमें से कुछ फीचर्स भविष्य में अपडेट या फेसलिफ्ट के रूप में C3 एयरक्रॉस में भी शामिल किए जाएंगे.
फीचर्स हुए हैं अपडेट?
हमें उम्मीद है कि इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो-डिमिंग IRVM, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो हेडलाइट्स, कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट, वेंटिलेटेड सीट्स और अन्य कई फीचर्स भी मिलेंगे. सिट्रोएन ने 2024 की दूसरी छमाही से अपनी कारों में बेहतर सुरक्षा का वादा किया है. इसलिए, आगामी मॉडल में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग, ISOFIX पॉइंट और सीटबेल्ट रिमाइंडर सभी वेरिएंट में दिए जाएंगे.
सिट्रोएन बेसॉल्ट पावरट्रेन
पावरट्रेन के लिहाज से, इसमें 1.2L 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद की जा रही है है. सिट्रोएन बेसाल्ट की स्पोर्टी पोजिशनिंग को देखते हुए, हम उम्मीद कर सकते हैं कि बेसाल्ट के साथ इस इंजन का केवल टर्बोचार्ज्ड वर्जन ही पेश किया जाएगा, जिसमें 110 PS की पीक पावर और 190 Nm पीक टॉर्क मिलेगा. इसके 2024 के अंत तक लॉन्च होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें -