CNG Car Care Tips: यदि आप कोई कंपनी फिटेड या आफ्टरमार्केट किट लगी सीएनजी कार चलाते हैं तो आपको इसे कैसे  मेंटेनेंन रखना है और किन बातों से सावधान रहना है इसकी जानकारी जरूर होनी चाहिए. क्योंकि सीएनजी गाड़ियों को अधिक मेंटेनेंस की जरूरत होती है और आपकी जरा सी लापरवाही से आपकी कार में आग भी लगने की भी संभावना बनी रहती है जिसमें कार में सवार व्यक्ति को जान का खतरा भी हो सकता है. इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि सीएनजी गाड़ियों के साथ आपको क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए.


रेगुलर टेस्टिंग


गाड़ी के सीएनजी किट की साल में एक से दो बार नियमित रूप से अधिकृत सर्विस सेंटर में जांच करवाएं. किसी टूट-फूट, रिसाव या क्षति, एयर फिल्टर, फिल्टर कार्ट्रिज और लो-प्रेशर फिल्टर आदि की अच्छे से जांच और सफाई करवाएं और ठीक न हो सकने वाले पार्ट्स को चेंज करवाएं. साथ ही थ्रॉटल बॉडी और सीएनजी सिस्टम के अन्य हिस्सों की भी ठीक से जांच करें.


स्पार्क प्लग चेक कराएं


सीएनजी कार के स्पार्क प्लग को हमेशा दुरुस्त स्थिति में रखना जरुरी है और इसे समय समय पर बदलवाते रहना चाहिए क्योंकि इसकी लाइफ बहुत अधिक नहीं होती. यदि आपने कार में आफ्टर मार्किट सीएनजी किट लगवाया है अपने मौजूदा स्पार्क प्लग को सीएनजी कंपैटेबल स्पार्क प्लग से एक्सचेंज कर लें. 


सीएनजी टैंक की जांच करें 


कार के सीएनजी टैंक की भी समय समय पर जांच कराते रहें और किसी भी प्रकार की क्षति मिलने पर तुरंत टैंक बदलवा लें. टैंक को कभी भी पूरा न भरे और गर्मी के दिनों में इसे बस दो या तीन तिहाई ही भरना उचित रहेगा. टैंक के एक्सपायर होने पर उसका इस्तेमाल न करें.


ऑटो स्विच मोड का इस्तेमाल करें


इस मोड का ये अर्थ है कि इसमें कार का इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल मॉड्यूल ही तय करता है कि पेट्रोल से सीएनजी पर कब स्विच करना है. कार स्टार्ट करने पर पेट्रोल और फिर सीएनजी पर स्विच करने से इंजन लंबे समय तक बढ़िया काम करता है.


इन बातों पर भी दें ध्यान 


सीएनजी कारों को जितना संभव हो धूप से बचाकर पार्क करें साथ ही कार में धूम्रपान करने से बचें, नहीं तो सीएनजी लीक होने की स्थिति में आग जाएगी. सीएनजी फिलिंग के समय हमेशा कार का इंजन बंद रखें.


यह भी पढ़ें :-


Toyota Glanza: महंगा पड़ेगा अब ग्लैंजा को खरीदना, Toyota ने बढ़ाई इस हैचबैक की कीमत


Car Tips in Monsoon: पानी भरे रास्तों पर भी बिना खराब हुए चल सकेगी कार, बस अपनाएं ये आसान टिप्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI