CNG Cars: महंगे पेट्रोल और डीजल से निजात दिलायेंगी ये CNG कारें, जल्दी देखें लिस्ट
Maruti Alto 800 CNG: देश की सबसे सस्ती सीएनजी कार मारुति ऑल्टो 800 में 0.8 लीटर का 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो कि CNG मोड में 41PS की पावर और 60 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकता है.
Best CNG Cars 2022: यदि आप भी हैं महंगे पेट्रोल और डीजल से परेशान और कार से घूमना है आपको बहुत पसंद तो आपको इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए देश में कई CNG कारें उपलब्ध हैं यह चलने में तो किफायती हैं ही साथ प्रदूषण भी कम करती हैं. इसलिए हम आज आपको बताने जा रहे हैं 5 ऐसी सीएनजी कारों के बारे में जिनमें जबरदस्त माइलेज के साथ शानदार फीचर्स भी मिलते हैं. तो चलिए देखते हैं कौन सी हैं ये कारें.
मारुति डिजायर सीएनजी ( Maruti Dzire CNG)
मारुती की इस CNG कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाता है, जो CNG मोड पर 77 hp की पावर और 98.5 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है. यह कार 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है. CNG मोड पर यह कार 31.12 किमी/किलो का माइलेज देती है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 8.14 लाख रुपए है.
हुंडई सेंट्रो सीएनजी (Hyundai Santro CNG)
Hyundai Santro CNG में 1.1 लीटर का 3 सिलेंडर इंजन मिलता है जो CNG मोड में 60 hp पावर और 85.3 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस कार में Magna और Sport जैसे दो वेरिएंट मिलते हैं. यह कार 30.48 किलोमीटर/किलोग्राम की माइलेज देती है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6.09 से 6.38 लाख रुपये के बीच है.
टाटा टियागो सीएनजी (Tata Tiago CNG)
टाटा टियागो CNG में 1.2-लीटर रेवोट्रॉन BS6 इंजन मिलता है जो कि 73.4PS की पावर और 95 Nm का उच्चतम टॉर्क उत्पन्न करता है. इस कार का माइलेज 26.49km/kg है. बेहतरीन माइलेज के साथ शानदार फीचर्स वाली इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6.12 लाख रुपये है.
मारुती वैगन आर सीएनजी (Maruti Wagon R CNG)
यह कार देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है. इस कार में 1.0L इंजन मिलता है जो कि 56.2 hp की पावर और 78 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है. यह कार में 32.52 km/kg का बेस्ट माइलेज मिलता है. इसकी कीमत 6.68 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.
मारुती ऑल्टो 800 सीएनजी (Maruti Alto 800 CNG)
देश की सबसे सस्ती सीएनजी कार मारुति ऑल्टो 800 में 0.8 लीटर का 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो कि CNG मोड में 41PS की पावर और 60 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकता है. यह दो वेरिएंट LXI और LXI(O) में उपलब्ध है. इसकी कीमत 4.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.