CNG Cars Care Tips For Summer: भारतीय कार बाजार में सीएनजी कारों की डिमांड बढ़ रही है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आए उछाल के बाद से लोग सीएनजी कारों के विकल्प तलाश रहे हैं. हाल ही में कई नई सीएनजी कारें भी बाजार में आई हैं. हाल ही में टाटा मोटर्स ने सीएनजी कारों की रेंज लॉन्च की है. इसके अलावा मारुति सुजुकी ने भी अपनी नई सिलेरियो का सीएनजी वैरिएंट लॉन्च किया है. हुंडई भी सीएनजी कारें पेश कर रही है. कुल मिलाकर कहा जाए तो भारतीय कार बाजार में सीएनजी कारों की अच्छी रेंज है. ऐसे में तमाम लोग सीएनजी कार खरीद रहे हैं. इसीलिए, जो लोग CNG कारें खरीद चुके हैं उन्हें गर्मियों में अपनी कार का कैसे ख्याल रखना है, चलिए यह जानते हैं.


धूप में कार पार्क करने से बचें
सीएनजी कार की पार्किंग का ख्याल रखें. कार को किसी छाया वाली जगह ही पार्क करें. धूप में खड़ी सीएनजी कार का केबिन जल्द ही बहुत गरम हो जायेगा, जो अच्छा नहीं होता है. इसलिए कार को धूप में पार्क करने से बचें.


सिलेंडर में अधिकतम सीमा तक सीएनजी न भरवाएं
कोशिश करें कि कार के CNG सिलेंडर में उसकी अधिकतम सीमा तक सीएनजी न भरें क्योंकि गर्मियों में थर्मल एक्सपैंड होता है. मान लें कि आपकी कार में इन्सटाल्ड सिलेंडर की रिफिल क्षमता आठ लीटर है, तो सात लीटर सीएनजी ही भरवाएं.


हाइड्रो-टेस्टिंग
अगर आपने सीएनजी सिलेंडर की बीते तीन सालों से हाइड्रो-टेस्टिंग नहीं कराई है तो करा लें. गर्मियों में बिना हाइड्रो-टेस्टिंग कराए सिलेंडर के साथ रिस्क न लें. अगर सिलेंडर हाइड्रो-टेस्टिंग में पास नहीं होता है तो उसे बदलवा लें.


लीकेज का ध्यान रखें
गर्मियों में आग लगने की घटनाएं ज्यादा होती हैं. ऐसे में सीएनजी लीकेज का खास ख्याल रखें. इसे मेकैनिक से चेक कराएं और अगर लीकेज मिले तो उसे तुरंत ठीक करा लें.


यह भी पढ़ें: Car Driving Tips: रात में ड्राइव करने वाले सावधान, एक्सीडेंट से बचा लेंगे 5 टिप्स


यह भी पढ़ें: सालों-साल चलेंगे आपकी गाड़ी के टायर, इन 5 टिप्स से बच जाएगा हजारों का खर्चा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI