CNG Cars Update: पेट्रोल-डीजल के बाद अब CNG में भी धूम मचाने को तैयार हैं ये कारें, जल्द देंगी बाजार में दस्तक
CNG Cars Update: यह किआ मोटर्स (Kia Motors) का भारत में टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आने वाला पहला सीएनजी मॉडल होगा. यह साउथ कोरियन ब्रांड अपने Kia Carens CNG एसयूवी का परीक्षण कर रहा है.
Upcoming CNG Cars: महंगे होते पेट्रोल डीजल की कीमतों ने लोगों को अन्य विकल्पों के बारे में सोचने पर विवश कर दिया है और इसी कारण अब काफ़ी लोग CNG या इलेक्ट्रिक कार कारों में अपनी रुचि दिखा रहे हैं. जिसे देखते हुए भारतीय बाजार की कई नामी कंपनियों ने अपने सबसे पॉपुलर मॉडल्स को कंपनी फिटेड CNG अवतार में उतारने की तैयारी कर रहीं हैं. देश में इन कारों की मांग तेजी से बढ़ रही है. आइए जानते हैं जल्द ही बाजार में आने वाली CNG कार्स कौन सी हैं.
भारतीय बाजार में अपनी खास पहचान रखने वाली वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी न्यू जेन ब्रेजा (New Gen Brezza) सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को सीएनजी वेरिएंट में भी बाजार में उतारने वाली है. हालांकि मारुति ने इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है. कंपनी का कहना है कि वह पहले इस कार की आपूर्ति पर जोर दे रही है उसके बाद ही सीएनजी वेरिएंट्स को लॉन्च किया जाएगा. Maruti की Brezza CNG K15C पेट्रोल इंजन के साथ आने की उम्मीद है जिसमें फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट जोड़ा जाएगा.
Tata Nexon CNG
Tata Motors भी सीएनजी कारों को बाजार में उतारने के मकसद से लंबे समय से अपनी नेक्सन सीएजी की टेस्टिंग कर रही है. इसका माइलेज बहुत बढ़िया रहने की उम्मीद है. इसमें 1.2L रेवोट्रॉन टर्बो पेट्रोल इंजन को CNG किट के साथ पेश किया जाएगा. ये कार मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, दोनों विकल्पों में उपलब्ध होगी.
Hyundai Venue CNG
हुंडई मोटर वर्तमान में ऑरा (Aura) और ग्रैंड i10 निओस (Grand i10 Nios) मॉडल्स को को सीएनजी वेरिएंट बेचती है. अब कंपनी एक कदम और आगे बढ़ते हुए अपनी लोकप्रिय सबकॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू (Venue) को भी CNG वेरिएंट में उतारने की तैयारी में है.
Kia Carens CNG
यह किआ मोटर्स (Kia Motors) का भारत में टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आने वाला पहला सीएनजी मॉडल होगा. यह साउथ कोरियन ब्रांड अपने Kia Carens CNG एसयूवी का परीक्षण कर रहा है. इस कार में कंपनी फिटेड सीएनजी किट को दिया 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर के साथ दिया जाएगा.