Color-Changing Technology In Cars: बीते कुछ समय में कार टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से आगे बढ़ी है. अब टेक्नोलॉजी के मामले में बीएमडब्ल्यू (BMW) और एक कदम आगे निकल गई है. BMW एक ऐसी कार तैयार कर रही है, जिसमें एक बटन से ही कार के रंग को बदलने का फीचर होगा. कंपनी इस पर तेजी के साथ काम कर रही है. BMW ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV iX फ्लो में टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन किया, जिसे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस) 2022 में अनवील किया गया है.


BMW ने सीईएस 2022 में डेमोंस्ट्रेशन से प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन किया. इसके दिखाया गया कि कैसे बीएमडब्ल्यू iX फ्लो डार्क ग्रे कलर से अचानक सफेद रंग में बदल जाती है. बाद में, जर्मन कार निर्माता ने प्रौद्योगिकी के विवरण का खुलासा किया. बीएमडब्ल्यू की पेंट-चेंज तकनीक ई-पेपर का इस्तेमाल करती है. इसके लिए ई-इंक के साथ बीएमडब्ल्यू आईएक्स फ्लो की सरफेस कोटिंग में इंसान के बाल की मोटाई के बराबर वाले लाखों माइक्रोकैप्सूल यूज किए गए हैं.


ये भी पढ़ें : Hyundai Creta हुई महंगी, ये रही कार की नई प्राइस लिस्ट


BMW ग्रुप डिजाइन के प्रमुख एड्रियन वैन हूयडोंक ने कहा, "बीएमडब्लू आईएक्स फ्लो एक उन्नत अनुसंधान और डिजाइन प्रोजेक्ट है और आगे की सोच का एक बड़ा उदाहरण है, जिसके लिए बीएमडब्ल्यू जानी जाती है." इस तकनीक को इलेक्ट्रोफोरेटिक कलरिंग कहा जाता है. यह तकनीक कार की बॉडी का कलर बदलने में आपको सक्षम बनाती है.


ये भी पढ़ें : Car Driving Tips: सुरक्षित कार ड्राइव करनी है तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, रहेंगे सेफ


जर्मन कार कंपनी ने शो में बताया है कि इसमें एक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है, जिसमें 1 बटन की मदद से आप कार के बाहर के कलर को बदल सकते हैं. कंपनी ने इसके अलावा कलर के बारे में कोई दूसरी डिटेल्स नहीं बताई है. बता दें कि यह एक इलेक्ट्रिक कार होने वाली है, जिसमें पहली बार इस तरह का फीचर दिया जाएगा.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI