Kia Sonet को टक्कर देने आ रही है Citroen C3, जून में हो सकती है लॉन्च
Citroen C3 भारत में जून में लॉन्च हो सकती है. यह कार Kia Sonet को टक्कर देने वाली होगी.
भारत में कॉम्पैक्ट SUV की बंपर बिक्री देख कार निर्माता कंपनियां यहां के मार्केट में अपनी SUV कार लॉन्च कर रही हैं. इस क्रम में कार मेकर सिएट्रॉन (Citroen) ने अपनी प्रीमियम SUV Citroen C-5 Aircross बीते साल अप्रैल में लॉन्च की थी. इसके बाद सितंबर 2021 में ऑफिशियली इंडियन मार्केट के लिए अपने दूसरे प्रोडक्ट Citroen C-3 को पेश किया था. इस साल की शुरुआत में इसके बिक्री किए जाने की उम्मीद थी, लेकिन अब इसकी लॉन्चिंग जून तक हो सकती है.
Citroen C-3 एक कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर है. इसमें एक तेज और फंकी डिजाइन है, जो C-5 Aircross से मैच खाता है. अगर इसके डायमेंशन की बात करें तो इस कार की लंबाई 3,980mm हो सकती है, इसमें आपको 180mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिल सकता है. इसे CMP मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म से लाइनअप किया गया है. लोकलाइज होने के कारण इस कार की प्रोडक्शन कॉस्ट काफी कम होने की उम्मीद है.
ये हैं Citroen C-3 के फीचर्स
Citroen C3 के लुक, इंजन और फीचर्स की बात करें तो इसे सिट्रोएन के कॉमन पॉपुलर प्लेटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है. साथ ही एक फ्री-स्टैंडिंग 10 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है. यही नहीं कई दूसरे प्रीमियम फीचर्स, जैसे- फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील (मल्टी-फंक्शन), डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल मिल सकता है.
इसमें पावर-एडजस्टेबल ओवीआरएम, ऑल-एलईडी लाइटिंग, मशीन-कट अलॉय व्हील, सिल्वर-फिनिश्ड स्किड प्लेट्स, फॉक्स रूफ रेल्स और ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग भी मिलने की उम्मीद है. क्रॉसओवर में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन हो सकता है. संभावना है कि इसमें डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं होगा. यहां मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन उपलब्ध होंगे.
क्या होगी कीमत?
अगर कीमत की बात करें तो Citroen C-3 की कीमत 7 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है. लॉन्च होने के बाद यह मारुति विटारा ब्रेजा, किआ सॉनेट, टाटा नेक्सन, निसान मैग्नाइट जैसी कारों से मुकाबला करेगी.
यह भी पढ़ें-
35km से भी ज्यादा का माइलेज देती है कार, ये रही इंजन, फीचर्स और कीमत की जानकारी
Swift AMT vs Baleno AMT : माइलेज, पावर और स्पेस में कड़ा मुकाबला, लेकिन फीचर्स में 'रेस' जीत रही बलेनो एएमटी कार