Comparison: हाइब्रिड कार लेने जा रहे हैं तो ऐसे करें गाड़ी का चुनाव, इन चीजों का करें कम्पेरिजन
ग्रैंड विटारा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत 17.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है. टोयोटा हाइडर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत 15.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
अपने बजट के हिसाब से अब कार चुनना भी कोई आसान काम नहीं रह गया. कारों की कई-कई कंपनियां और उनके तमाम मॉडल्स हैं. इसलिए हम आपको कुछ जरुरी बातें बता रहे हैं जो कार खरीदते वक्त आपके काम आयेंगी. साथ ही हम यहां दो शानदार हायब्रिड कारों का भी कम्पेरिजन कर रहे हैं, हो सकता है हमारे इस कम्पेरिजन वाली कार ही आपको पसंद आ जाये.
Grand vitara vs Toyota Hyryder: हाल ही में मारुति सुजुकी अपनी पहली मिडसाइज SUV Maruti Suzuki Grand Vitara को लॉन्च कर चुकी है. ये टोयोटा की अर्बन क्रूजर हाईराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder) कार पर बेस्ड है. मतलब दोनों कार का इंटीरियर इंजन, माइलेज और फीचर्स सब एक जैसा है. केवल दोनों के बहरी डिज़ाइन में फर्क है.
इंजन और माइलेज:
ये दोनों ही कारें दो इंजन विकल्प में मौजूद है. पहला माइल्ड हाइब्रिड और दूसरा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड. आपको Strong हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाली कार में 1.5-L पेट्रोल-इंजन और दूसरा माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाली कार में 1.5-L माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन जो 101 bhp की पावर और 136 Nm का पीक-टॉर्क जेनरेट करता है.
कीमत:
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाईराइडर दोनों कारों के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट का कम्पेरिजन करते हैं. क्योंकि अभी टोयोटा के माइल्ड हाइब्रिड के सभी वेरिंयट की कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है. मारुति सुजुकी के ग्रैंड विटारा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत 17.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती हैं और टोयोटा हाइडर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत 15.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं. यानि मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार, टोयोटा हाइडर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट से लगभग 3 लाख रूपये महंगी यानि टोयोटा हाइडर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट फ़िलहाल भारतीय बाजार में सबसे सस्ती स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार है.
नोट- चूंकि मारुति की ग्रैंड विटारा टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर पर बेस्ड होने के कारण इन दोनों कारों का इंटीरियर लगभग एक जैसा है लेकिन एक्सटीरियर में दोनों एक दूसरे से अलग हैं
यह भी पढ़ें:-