Creta Facelift: नए अवतार में आ रही है क्रेटा, मिलेंगे ढेर सारे नए आधुनिक फीचर्स
Hyundai की क्रेटा को मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में देश में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है और फिलहाल यह कम्पनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है.
Upcoming Cars: कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर (Hyundai Motor) भारत में अपनी कारों की खूब बिक्री करती है. जिसमें से उसकी Creta SUV की भारतीय बाजार में भारी डिमांड है. यह कार बाजार में उपलब्ध सेगमेंट की अन्य कारों तगड़ी टक्कर देती है. अब कंपनी अपनी इस सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV के फेसलिफ्ट वर्जन को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है. जिसमें ढेर सारे फीचर अपडेट्स मिलने की उम्मीद है. आइए जानते हैं इस नई गाड़ी में क्या होगा खास.
जबरदस्त माइलेज
जल्द ही मिड साइज SUV के सेगमेंट में टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर और मारूति सुजुकी ग्रैंड विटारा हाइब्रिड जैसी नई कारों की बाजार में इंट्री होने वाली है, जिनके लिए कंपनियां 28 kmpl का माइलेज मिलने का दावा करती हैं. बाजार में इन नए प्रतिद्वंदियों के आने के बाद हुंडई की इस नई SUV को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि नई क्रेटा में भी जबर्दस्त माइलेज देखने को मिलेगा. उम्मीद यह भी की जा रही है कि इस बार शायद Creta में फन-टू-ड्राइव डीजल और टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प न मिले.
फीचर्स
इस बार नई क्रेटा में कंपनी की नई लॉन्च हुई SUV टक्सन जैसे बहुत सारे फीचर्स मिलने की उम्मीद है. इसमें ADAS के साथ ऑटोमेटिक लेन कीप असिस्ट, क्लाइमेंट कंट्रोल, रियर क्रॉस-ट्रैफिक, सनरूफ, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, अनुकूली क्रूज नियंत्रण, डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल, कनेक्टेड कार तकनीक के साथ और भी कई फीचर्स मिलेंगे.
बहुत पसंद की जाती है Creta
Hyundai की क्रेटा को मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में देश में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है और फिलहाल यह कम्पनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. नए फन-टू-ड्राइव, एक्सटीरियर डिज़ाइन, प्रैक्टिकल पावरट्रेन के साथ अन्य ढेर सारे फीचर्स अपडेट्स करने के बाद कंपनी को अपनी इस SUV को बाजार में पहले स्थान पर बनाए रखने में काफी मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें :-