कार में क्रूज कंट्रोल होने के क्या हैं फायदे? इसे कैसे करते हैं सेट, जानिए
कार टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है. कार कंपनियां लगातार कोशिशें कर रही हैं कि वह अपनी कारों में क्या ज्यादा से ज्यादा बेहतर टेक्नोलॉजी ग्राहकों को ऑफर कर सकती हैं.
कार टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है. कार कंपनियां लगातार कोशिशें कर रही हैं कि वह अपनी कारों में क्या ज्यादा से ज्यादा बेहतर टेक्नोलॉजी ग्राहकों को ऑफर कर सकती हैं. ऐसे में आपने कारों में आने वाली क्रूज कंट्रोल टेक्नोलॉजी के बारे में जरूर सुना होगा. आज कल यह टेक्नोलॉजी काफी कॉमन हो चुकी है. काफी कारों में कंपनियां क्रूज कंट्रोल फीचर देती हैं. लेकिन, अगर आप इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि आखिर क्रूज कंट्रोल का काम क्या होता है और क्रूज कंट्रोल के फायदे क्या होते हैं, तो आज हम आपको इससे संबंधित जानकारी देने वाले हैं. इसके बाद आप बेहतर तरीके से समझ पाएंगे कि आखिर खुश कंट्रोल आपकी कार में क्यों दिया जाता है.
दरअसल, क्रूज कंट्रोल एक फीचर है, जो आपकी कार की स्पीड को ऑटोमेटिक रूप से एडजस्ट करने में मदद करता है. मान लीजिए, आप किसी हाईवे पर हैं और आप क्रूज कंट्रोल सेट करते हैं तो उसके बाद आप एक्सीलेटर से पैर हटा सकते हैं और इसके बावजूद आपकी कार उसी समान स्पीड पर दौड़ती रहेगी, जिस स्पीड पर आपने क्रूज कंट्रोल को सेट किया है. ऐसा तब तक जारी रहेगा, जब तक आप ब्रेक या क्लेच को दोबारा से टच ना करें या फिर क्रूज कंट्रोल को हटा न दें. बहुत आसान तरीके से कहें तो यह आपकी कार को सेट की हुई समान स्पीड पर चलाता है. इसमें आपको स्पीड बढ़ाने और घटाने का विकल्प भी मिलता है.
आमतौर पर कार के स्टीयरिंग पर क्रूज कंट्रोल का बटन दिया जाता है. क्रूज कंट्रोल सेट करने के लिए आपको इसे ऑन करना होता है और फिर इसे सेट करने के लिए स्टीयरिंग पर ही दिए गए स्पीड घटाने वाले बटन को एक बार प्रेस करें. इसके साथ ही, कार क्रूज कंट्रोल पर सेट हो जाएगी और आप एक्सीलेटर से पैर हटा सकते हैं. इसके बाद इसे क्रूज कंट्रोल से हटाने के लिए आप फिर से क्रूज कंट्रोल वाला बटन दबा सकते हैं या फिर ब्रेक को टच करने पर भी यह हट जाता है.
यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए