Affordable Cars with Cruise Control Feature: कार निर्माता कंपनियां लगातार अपनी कारों को आधुनिक फीचर्स से लैस करने में जुटी हुई हैं. इनमें इस समय क्रूज कंट्रोल फीचर काफी ट्रेंड में है. जिससे हाईवे पर ड्राइविंग काफी आसान हो जाती है. महंगी कारों के साथ अब कुछ सस्ती कारों में भी ये फीचर देखने को मिलने लगा है. तो चलिए जानते हैं 10 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाली कुछ ऐसी कारों के बारे में जिनमें यह फीचर मिलता है. 


मारुति डिजायर 


मारुति अपनी डिजायर के टॉप स्पेक वैरिएंट जेडएक्सआई प्लस में ये फीचर देती है. इस वैरिएंट की कीमत 8.67 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.


टाटा पंच 


टाटा पंच के एकमप्लिशड वैरिएंट में क्रूज कंट्रोल फीचर मिलता है. इस वैरिएंट की कीमत 7.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.


मारुति बलेनो 


मारूति बलेनो के एल्फा ट्रिम में क्रूज कंट्रोल फीचर देखने को मिलता है, इस कार की कीमत 9.21 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.


होंडा सिटी फोर्थ जनरेशन 


इस सेडान कार के फोर्थ जनरेशन के एसवी और वी वैरिएंट में यह फीचर देखने को मिलता है. इसके एसवी वैरिएंट का दाम 9.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.


हुंडई आई20 


हुंडई आई-20 के स्पोर्ट्स, एस्टा और एस्टा ऑप्शनल में क्रूज कंट्रोल फीचर मिलता है. इस फीचर वाली आई20 की शुरूआती कीमत 8.87 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.


मारूति स्विफ्ट


मारुति स्विफ्ट के सबसे टॉप एंड वैरिएंट जेडएक्सआई प्लस में ही क्रूज कंट्रोल का फीचर देखने को मिलता है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 8.21 लाख रुपये है.


हुंडई ऑरा 


हुंडई ऑरा के एसएक्स ऑप्शनल वैरिएंट में क्रूज कंट्रोल का फीचर दिया जाता है, जिसकी कीमत 8.18 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.


मारुति सियाज 


मारुति की इस सेडान कार के डेल्टा, जेटा, एल्फा और सियाज वैरिएंट में क्रूज कंट्रोल का फीचर मिलता है, एक कार के डेल्टा वैरिएंट की कीमत 9.63 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.


हुंडई वेन्यू 


हुंडई वेन्यू के एस प्लस/ एस ऑप्शनल, एसएक्स, एसएक्स ऑप्शनल में क्रूज कंट्रोल का फीचर मिलता है, जिसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.


टोयोटा ग्लैंजा 


मारुति बलेनो के रिबैज वर्जन इस कार के टॉप स्पेक वी मॉडल में क्रूज कंट्रोल दिया गया है. इसकी कीमत 9.51 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.


टाटा एल्ट्रोज 


टाटा एल्ट्रोज के एक्सटी वैरिएंट में क्रूज कंट्रोल फीचर मिलता है. इस कार के एक्सटी वैरिएंट का दाम 7.69 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.


होंडा अमेज 


होंडा अमेज के मैन्युअल वीएक्स वैरिएंट में क्रूज कंट्रोल फीचर देखने को मिलता है जिसकी कीमत 8.52 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.


होंडा जैज 


होंडा जैज के वी, वीएक्स और जेडएक्स वैरिएंट में क्रूज कंट्रोल मिलता है, जिसकी शुरूआती  एक्स शोरूम प्राइस 8.01 लाख है.


निसान मैग्नाइट  


निसान मैग्नाइट में भी इसके एक्सवी प्रीमियम वैरिएंट में यह फीचर देखने को मिलता है, इस वैरिएंट का प्राइस 8.33 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.


होंडा डब्ल्यूआर वी 


डब्ल्यूआर वी के वीएक्स वैरिएंट में क्रूज कंट्रोल मिलता है, इस कार का प्राइस 9.89 लाख रुपये है.


टोयोटा अर्बन क्रूजर  


अर्बन क्रूजर के हाई और प्रीमियम वैरिएंट्स में क्रूज कंट्रोल फीचर मिलता है. इसके हाई वैरिएंट की कीमत 9.77 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.


यह भी पढ़ें :-


स्कोडा ने जारी किया Concept GT इलेक्ट्रिक कार के डिजाइन का स्केच, जानें कितनी होगी कीमत


दिवाली से पहले मारुति की इन पांच कारों का क्रेज बरकरार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI