How To Set Cruise Control: आजकल कार टेक्नोलॉजी बहुत एडवांस हो चुकी है. एक से बढ़कर एक फीचर्स कारों में देखने को मिलते हैं. ऐसे ही आपको क्रूज कंट्रोल भी तमाम कारों में देखने को मिल जाता है. हालांकि, काफी संख्या में लोग क्रूज कंट्रोल को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं, उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होती कि क्रूज कंट्रोल आखिर क्या है और यह कैसे काम करता है. अगर आप भी ऐसे लोगों में से हैं, तो आज हम आपको क्रूज कंट्रोल के बारे में जानकारी देंगे. हम आपको बताएंगे कि क्रूज कंट्रोल आखिर क्या है और क्रूज कंट्रोल का इस्तेमाल आप अपनी कार में कैसे कर सकते हैं.


Cruise Control क्या होता है?
क्रूज कंट्रोल एक फीचर है, जो आपकी कार की स्पीड को ऑटोमेटिक रूप से एडजस्ट करने में आपकी मदद करता है. मान लीजिए अगर आप किसी हाईवे पर हैं और आप क्रूज कंट्रोल सेट करते हैं तो उसके बाद आप एक्सीलेटर से पैर हटा सकते हैं और जिस स्पीड पर आप क्रूज कंट्रोल को सेट करेंगे, कार उसी स्पीड पर अपने आप चलती रहेगी. ऐसा तब तक रहेगा, जब तक आप ब्रेक या एक्सीलेटर दोबारा से टच ना करें या फिर क्रूज कंट्रोल को ना हटाएं. क्रूज कंट्रोल आपकी कार को एक समान स्पीड पर चलाने के साथ-साथ आपको कार की स्पीड बढ़ाने और घटाने का विकल्प भी देता है.


Cruise Control कैसे सेट करें?
आमतौर पर कार के स्टीयरिंग पर क्रूज कंट्रोल का बटन आपको मिल जाता है. जब आप क्रूज कंट्रोल का बटन दबाते हैं, तो यह ऑन हो जाता है और जब आप इसी बटन को फिर से दबएंगे तो यह ऑफ हो जाएगा. लेकिन, क्रूज कंट्रोल बटन को दबाकर ऑन करने पर यह सेट नहीं होता, इस सेट करने के लिए आपको क्रूज कंट्रोल बटन दबाने के बाद उसके साथ में स्टीयरिंग पर दिए गए स्पीड घटाने वाले बटन को एक बार प्रेस करना होगा. ऐसा करते हुए यह सेट हो जाएगा. इसके बाद अगर आप चाहें तो स्टीयरिंग पर दिए गए स्पीड घटाने और बढ़ाने वाले बटन से ही स्पीड को घटा और बढ़ा भी सकते हैं.


यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI