Discount Offers On SUV: इन एसयूवी कारों पर डिस्काउंट पाने का आखिरी मौका, लाखों के हैं ऑफर्स
SUVs Discount Offers: साल का आखिरी महीना है. ऐसे में कई कार कंपनियां अपना स्टॉक खाली करना चाह रही हैं, जिसके लिए वह ऑफर्स दे रही हैं.
![Discount Offers On SUV: इन एसयूवी कारों पर डिस्काउंट पाने का आखिरी मौका, लाखों के हैं ऑफर्स current discount offers on suv in india mahindra scorpio tata nexon Discount Offers On SUV: इन एसयूवी कारों पर डिस्काउंट पाने का आखिरी मौका, लाखों के हैं ऑफर्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/12/08140106/3-tata-nexon-become-first-suv-to-secures-5-star-rating-in-global-ncap-crash-test.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Current Discount Offers On SUVs In India: साल का आखिरी महीना है. ऐसे में कई कार कंपनियां अपना स्टॉक खाली करना चाह रही हैं, जिसके लिए वह ऑफर्स दे रही हैं. ऐसे में कई SUVs हैं, जिन पर इस वक्त अच्छे ऑफर्स मिल रहे हैं. यह ऑफर्स 31 दिसंबर तक वैलिड होंगे. इन ऑफर्स के वैलिड होने के अब बस कुछ ही दिन और बचे हैं. अब अगर आपको भी ऑफर्स के लाभ लेने हैं, तो यह आपके लिए आखिरी मौका है.
मारुति सुजुकी एस-क्रॉस और विटारा ब्रेज़ा
मारुति सुजुकी एस-क्रॉस पर 20,000 रुपये की नकद छूट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है. वहीं, ब्रेजा पर 10,000 रुपये की नकद छूट के साथ 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. कार पर 3000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.
महिंद्रा स्कॉर्पियो और बोलेरो
महिंद्रा स्कॉर्पियो पर कुल 34,000 रुपये तक के ऑफर्स मिल रहे हैं. इसमें 15 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 4 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट ऑफर और 15,000 रुपये तक के अन्य ऑफर शामिल हैं. वहीं, बोलेरो पर कुल 13000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जिसमें 10000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और 3000 रुपये तक का कॉर्पोरेट ऑफर शामिल है.
टाटा नेक्सन, हैरियर और सफारी
टाटा नेक्सन के सभी डीजल वेरिएंट पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. हालांकि, यह डार्क एडिशन पर लागू नहीं है. वहीं, टाटा हैरियर मॉडल के डार्क रेंज पर 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस जबकि डॉर्क रेंज के अलावा बाकी सभी पर 40 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर है. ऐसे ही सफारी पर कंपनी 40 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस ऑफर किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)