SUV Car Offers: Scorpio, Nexon, Safari सहित कई SUV कारों पर मिल रहे हैं ऑफर्स, जानें डिटेल्स
Offers On SUV Cars: इस महीने आपके पास डिस्काउंट के साथ SUV कार खरीदने का मौका है.
SUV Car Offers In February 2022: इस महीने आपके पास डिस्काउंट के साथ SUV कार खरीदने का मौका है. दरअसल, इस महीने कई कार कंपनियां अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं. इनमें कंपनियों की SUV कारें भी शामिल हैं. चलिए जानते हैं कि किस SUV कार पर क्या ऑफर्स मिल रहे हैं. इन ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट आदि शामिल हैं.
महिंद्रा की SUV पर ऑफर्स
महिंद्रा स्कॉर्पियो पर 34,000 रुपये और बोलेरो एसयूवी पर 24,000 रुपये तक के ऑफर्स हैं. इसके अलावा KUV100 NXT पर 61,000 रुपये से ज्यादा का ऑफर मिल रहा है. XUV300 पर 69,000 रुपये तक के ऑफर मिल रहे हैं. वहीं, Mahindra Alturas G4 पर 81,500 रुपये तक का ऑफर है.
टाटा की SUV पर ऑफर्स
टाटा सफारी पर 60000 रुपये तक का ऑफर है. गोल्ड एडिशन वेरिएंट पर कोई ऑफर नहीं है. वहीं, टाटा हैरियर पर मॉडल के आधार पर 60,000 रुपये तक का लाभ ऑफर है. इसके अलावा टाटा नेक्सन के पेट्रोल वेरिएंट पर कोई ऑफर नहीं है. हालांकि, डीजल वेरिएंट पर 15,000 रुपये तक के एक्सचेंज बेनिफिट्स और 10,000 रुपये तक के कॉरपोरेट बेनिफिट्स हैं.
रेनो और होंडी की SUV पर ऑफर्स
रेनो डस्टर पर 1.30 लाख रुपये तक के लाभ ऑफर किए जा रहे हैं. इस SUV पर 1.10 लाख रुपये तक का विशेष लॉयल्टी लाभ और स्क्रैपपेज प्रोग्राम के तहत 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज लाभ भी है. वहीं, न्यू होंडा डब्ल्यूआर-वी पर कुल 26000 रुपये तक के ऑफर्स दिए जा रहे हैं. इसमें का कार एक्सचेंज पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 5000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, 7000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है.
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा के मौजूदा मॉडल को इस महीने 22,000 रुपये तक के बेनिफिट्स के साथ लिस्ट किया गया है. हालांकि, आपको बता दें कि कंपनी इसके नए मॉडल को लॉन्च करने की भी तैयारी कर रही है.
(गौरतलब है कि यह ऑफर्स डीलर टू डीलर बदल भी सकते हैं. इसीलिए, इनके बारे में अपने नजदीकी डीलर से जरूर कंफर्म कर लें.)
यह भी पढ़ें- Mahindra offers: महिंद्रा की कारों पर 81500 रुपये तक का ऑफर, शुरुआती कीमत 6.19 लाख रुपये
यह भी पढ़ें- Jeep Meridian: टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देने भारत आ रही है जीप मेरिडियन 7-सीटर एसयूवी, कंपनी ने बताया कब होगी लॉन्च