SUV Car Offers In January 2022: नए साल के साथ ही तमाम कारों की कीमतें बढ़ गई हैं. इसी बीच कुछ कंपनियां अपनी कारों पर ऑफर्स भी दे रही हैं. ऐसे में हम आपके लिए जनवरी महीने के लिए कार कंपनियों की ओर से उनकी SUV कारों पर दिए जा रहे ऑफर्स की जानकारी ले कर आए हैं. तो अगर आप कोई SUV कार खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो यह डिस्काउंट ऑफर्स की जानकारी आपके काम आ सकती है और आपकी बचत करा सकती है.
टाटा हैरियर
2021 मॉडल टाटा हैरियर पर 60,000 रुपये तक की कैश डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा 2022 हैरियर पर 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है. हैरियर पर 25,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी है. इस तरह 2021 का मॉडल पर कुल 85000 रुपये का ऑफर है.
टाटा सफारी
2021 सफारी के सभी वेरिएंट पर 60,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और नकद छूट मिल रही है. 2022 मॉडल के लिए खरीदारों को 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है.
ये भी पढ़ें : Car Driving Tips: सुरक्षित कार ड्राइव करनी है तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, रहेंगे सेफ
टाटा नेक्सन
2021 नेक्सन, डीजल इंजन पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. इसके अलावा नेक्सन पेट्रोल पर 5,000 रुपये और नेक्सन डीजल पर 10,000 रुपये तक की कॉर्पोरेट छूट भी दी जा रही है.
मारुति ब्रेजा
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा पर 5000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है.
ये भी पढ़ें : Hyundai Creta हुई महंगी, ये रही कार की नई प्राइस लिस्ट
न्यू होंडा डब्ल्यूआर-वी
न्यू होंडा डब्ल्यूआर-वी पर कुल 26000 रुपये तक के ऑफर्स दिए जा रहे हैं. इसमें का कार एक्सचेंज पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 5000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, 7000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है.
न्यू होंडा जैज़
न्यू होंडा जैज पर 33147 रुपये तक के लाभ की पेशकश की जा रही है. इसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट या 12147 रुपये की एक्सेसरिज का लाभ दिया जा रहा है. इसके साथ ही इसमें, कार एक्सचेंज पर 5000 रुपये का डिस्काउंट, 7000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 5000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 4000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI