Discount Offers On Sedan Cars In February 2022: अलग-अलग लोगों को अलग-अलग तरह की कारें पसंद हो सकती हैं. कुछ लोग छोटी और हैचबैक कारों को पसंद करते हैं. कुछ लोगों को लंबी-चौड़ी और भारी-भरकम एसयूवी पसंद आती हैं. तो वहीं कुछ लोग सेडान कारों को पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आपको सेडान कार पसंद है और अपने लिए कोई सेडान कार खरीदना चाह रहे हैं तो फरवरी का यह महीना आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है. दरअसल, कई कार कंपनियां फरवरी के महीने में अपनी सेडान कारों पर ऑफर्स दे रही हैं. यह ऑफर्स 28 फरवरी तक हैं. चलिए, इन ऑफर्स के बारे में जानते हैं.


New Honda City (5th Gen)
न्यू होंडा सिटी 5th जनरेशन पर 35,596 रुपये का लाभ दिया जा रहा है. इसमें 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट या 10,596 रुपये की एक्सेसरिज का लाभ शामिल है. इसके अलावा, कार एक्सचेंज पर 5000 रुपये का डिस्काउंट, 8000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट, 5000  रुपये का लॉयल्टी बोनस और 7000 रुपये का होंडा कार एक्सचेंज बोनस ऑफर दिया जा रहा है.


Honda City (4th Gen)
होंडा सिटी 4th जनरेशन कार पर कंपनी की ओर से कुल 20,000 रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है. इसमें 8000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनेफिट, 5000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 7000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है. न्यू होंडा सिटी 5th जनरेशन पर अलग ऑफर्स हैं.


New Honda Amaze
नई होंडा अमेज पर कुल 15000 रुपये तक का लाभ ऑफर किया जा रहा है. इसमें 4000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट, 5000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और एक्सचेंज बोनस के रूप में 6,000 रुपये की अतिरिक्त छूट दी जा रही है.


Maruti Suzuki Swift Dzire
मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर एक छोटी सेडान कार है. यह 5 सीटर सेडान है. इस महीने (फरवरी में) मारुति स्विफ्ट डिजायर पर अधिकतम 27,000 रुपये तक के लाभ ऑफर्स मिल रहे हैं. 


Tata Tigor
टाटा टिगोर के सभी वैरिएंट्स पर 25000 रुपये तक का ऑफर है. हालांकि, इसके सीएनजी वेरिएंट पर कोई ऑफर नहीं है. यह भी 5 सीटर छोटी सेडान कार है.


(गौरतलब है कि यह ऑफर्स डीलर टू डीलर बदल भी सकते हैं. इसीलिए, इनके बारे में अपने नजदीकी डीलर से जरूर कंफर्म कर लें.)


यह भी पढ़ें: Car Driving Tips: रात में ड्राइव करने वाले सावधान, एक्सीडेंट से बचा लेंगे 5 टिप्स


यह भी पढ़ें: सालों-साल चलेंगे आपकी गाड़ी के टायर, इन 5 टिप्स से बच जाएगा हजारों का खर्चा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI