सेडान कारों का एक अलग फैन बेस है. कई लोग सिर्फ सेडान कार खरीदना ही पसंद करते हैं. अगर आप भी इन लोगों में शामिल हैं और अपने लिए कोई सेडान कार खरीदना चाह रहे हैं तो अप्रैल का यह महीना सेडान कार खरीदने पर आपको काफी लाभ करा सकता है. इस महीने सेडान कार खरीद कर आप मोटी बचत कर सकते हैं. दरअसल, कई कार कंपनियां अपनी सेडान कारों पर ऑफर दे रही हैं. यह ऑफर्स अप्रैल के लिए वैलिड हैं.


फॉक्सवैगन वेंटो पर 40,000 रुपये तक के ऑफर्स
फॉक्सवैगन अपनी लंबे समय से चली आ रही वेंटो सेडान कार पर 40,000 रुपये तक के ऑफर्स दे रही है.  इसमें 25,000 रुपये का एक्सचेंज और 15,000 रुपये की लॉयल्टी बोनस शामिल है. बता दें कि वेंटो का प्रोडक्शन रोक दिया गया है और बहुत कम यूनिट्स बिना बिके रह गई हैं. दरअसल, फॉक्सवैगन इसे नई वर्टस सेडान से बदलने की योजना बना रही है.


मारुति सुजुकी डिजायर पर ऑफर्स
मारुति सुजुकी डिजायर मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ आती है. मैनुअल वेरिएंट पर 22,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है, जबकि एएमटी वेरिएंट पर अप्रैल में अधिकतम 17,000 रुपये की छूट मिल रही है. मारुति सुजुकी डिजायर, कंपनी की काफी लोकप्रिय कार है.


मारुति सुजुकी सियाज पर 30 हजार रुपये तक के ऑफर्स
मारुति सुजुकी सियाज के लिए कोई मौजूदा नकद छूट उपलब्ध नहीं है, लेकिन सेडान पर 25,000 रुपये के एक्सचेंज इंसेंटिव और 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट मिल रही है.


टाटा टिगोर पर 20 हजार रुपये तक के ऑफर्स
टाटा टिगोर कॉम्पैक्ट सेडान है. इसके एक्सई और एक्सएम वेरिएंट (सीएनजी के अलावा) पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. Tata Tigor XZ और XZ+ पर 20 हजार रुपये तक के ऑफर्स हैं.


होंडा अमेज पर ऑफर्स
होंडा अमेज पर 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 6000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. इसके अलावा 5000 रुपये का लॉयलटी बोनस भी मिल रहा है. Honda Amaze पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन के साथ आती है.


होंडा सिटी पर ऑफर्स
होंडा सिटी 5th जेनरेशन पर 30396 रुपये तक के ऑफर्स मिल रहे हैं. वहीं, होंडा सिटी 4th जेनरेशन पर 20000 रुपये तक के ऑफर्स हैं. इनमें कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस और लॉयलटी बोनस शामिल है.


(गौरतलब है कि यह ऑफर्स डीलर टू डीलर बदल भी सकते हैं. इसीलिए, इनके बारे में अपने नजदीकी डीलर से जरूर कंफर्म कर लें.)


यह भी पढ़ें: बाइक की कीमत में मिल रही हैं स्विफ्ट वैगनआर ऑल्टो जैसी कारें, जानिए कहां


यह भी पढ़ें: Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार में कितना बैटरी पैक, कितनी रेंज और कौनसा मोटर है? कीमत के साथ सब कुछ जानिए


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI