अगर आपने अपनी कार में कुछ एक्स्ट्रा एक्सेसरीज लगवा रखीं हैं या फिर लगवाने की योजना बना रहे हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसी एक्सेसरीज के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो आपके लिए खतरे की तरह हैं, जिन्हें आपको कार में लगवाने से बचना चाहिए. दरअसल, इन एक्सेसरीज को लगवाना खतरे से खाली नहीं होता है. एक्सीडेंट के दौरान यह आपको ज्यादा चोट लगने का कारण बन सकती हैं.


कार ग्रिल केज
कई बार देखा जाता है कि लोग कार के फ्रंट में हैवी मेटल ग्रिल केज लगवा लेते हैं. लोग इसे किसी भी हादसे के दौरान कार के अगले हिस्से को डैमेज होने से बचाने के लिए लगवाते हैं लेकिन असल में यह बहुत खतरनाक होता है. ये केज एक्सीडेंट होने पर एयरबैग्स ना खुलने का कारण बन सकता है. अगर एक्सीडेंट में आपकी कार किसी वाहन से सामने से टकराती है तो यह मेटल केज उसका पूरा फोर्स अपने ऊपर ले लेता है और कार के सेनर को अलर्ट नहीं करता, जिससे एयर बैग्स नहीं खुलते. इससे कार में बैठे लोगों को गंभीर चोटें लग सकती हैं. ये केज कार के फ्रंट पोर्शन को तो बचा लेता है लेकिन कार में बैठे लोगों की गंभीर चोट का कारण बन जाता है.


डैशबोर्ड एक्सेसरीज
कई डैशबोर्ड एक्सेसरीज मेटल की बनी होती हैं, जिनका इस्तेमाल कार मालिक शोपीस के रूप में करते हैं. ऐसे में अगर आपका एक्सीडेंट होता है, तो यह मेटल की एक्सेसरीज आपके लिए एक एक्स्ट्रा एलिमेंट के रूप में होती हैं, जो आपको ज्यादा चोट पहुंचा सकती हैं. अगर किसी कारण से यह आपके सिरपर पर लगती हैं, जो चोट ज्यादा गंभीर हो सकती है. इसीलिए, कार का डैशबोर्ड क्लीन होना चाहिए. हालांकि, रबर मैट यहां गई जा सकती है.


हैंगिंग एक्सेसरीज
हैंगिंग एक्सेसरीज से भी बचना चाहिए. कुछ लोग कार के फ्रंट में डेकोरेटिव हैंगिंग एक्सेसरीज लगाते हैं. इन्हें आम तौर पर रियर व्यू मिरर में टांगा जाता है. ये एक्सेसरीज एक्सीडेंट के दौरान आपके सिर या गले पर नुकसान पहुंचा सकती हैं. इनसे भी बचना चाहिए. आपको यह ध्यान में रखना चाहिए कि आपकी कार बिनी इन एक्सेसरीज के भी अच्छी लगती है. आपको ऐसे जोखिम उठाने की जरूरत नहीं है.


यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI