6 लाख रुपये के बजट में मिल रही हैं ये डीजल वाली सेडान कार, जानिए आपके लिए कौनसी रहेगी बेस्ट
हम यहां आपको ऐसी ही कारों के बारे में बता रहे हैं जो बजट में फिट होने के साथ साथ आपकी शर्तों पर भी उतर सकती हैं.
कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन बजट ज्यादा नहीं बढ़ाना है और शर्त ये है कि डीजल वाली होनी चाहिए और सेडान होनी चाहिए. तो हम यहां आपको ऐसी ही कारों के बारे में बता रहे हैं जो बजट में फिट होने के साथ साथ आपकी शर्तों पर भी उतर सकती हैं.
MARUTI SUZUKI SWIFT DZIRE VDI: यह 2015 मॉडल 5 सीटर सेडान कार है. अब तक यह 61947 किलोमीटर चल चुकी है. इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है. यह मैनुअल ट्रांसमिशन है और व्हाइट कलर की है. यह डीजल वाली सेडान सेल के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. इसकी कीमत 5.5 लाख रुपये रखी गई है.
HYUNDAI VERNA 1.4 CRDI: यह 2014 मॉडल 5 सीटर सेडान कार है. अब तक यह 58586 किलोमीटर चल चुकी है. इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है और सिल्वर कलर की है. यह डीजल वाली सेडान सेल के लिए गाजियाबाद में उपलब्ध है. इसकी कीमत 5.75 लाख रुपये रखी गई है.
HONDA AMAZE 1.5 SMT: यह 2014 मॉडल 5 सीटर सेडान कार है. अब तक यह 46224 किलोमीटर चल चुकी है. इसे इसके दूसरे मालिक द्वारा बेचा जा रहा है. यह मैनुअल ट्रांसमिशन है और चैरी कलर की है. यह डीजल वाली सेडान सेल के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. इसकी कीमत 4.5 लाख रुपये रखी गई है.
FORD FIESTA CLASSIC: यह 2013 मॉडल 5 सीटर सेडान कार है. अब तक यह 76895 किलोमीटर चल चुकी है. इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है. यह मैनुअल ट्रांसमिशन है और चैरी कलर की है. यह डीजल वाली सेडान सेल के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. इसकी कीमत 3.5 लाख रुपये रखी गई है.
HYUNDAI NEW ELANTRA: यह 2013 मॉडल 5 सीटर सेडान कार है. अब तक यह 76804 किलोमीटर चल चुकी है. इसे इसके दूसरे मालिक द्वारा बेचा जा रहा है. यह मैनुअल ट्रांसमिशन है और व्हाइट कलर की है. यह डीजल वाली सेडान सेल के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. इसकी कीमत 5 लाख रुपये रखी गई है.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.
यह भी पढ़ें: Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार में कितना बैटरी पैक, कितनी रेंज और कौनसा मोटर है? कीमत के साथ सब कुछ जानिए
यह भी पढ़ें: BMW की सबसे सस्ती G310R और G310GS बाइक हो गई महंगी, इतने बढ़े दाम