5.5 लाख रुपये के बजट में लेनी है डीजल वाली SUV तो ये हैं आपके पास ऑप्शन
एक पेट्रोल वाली हैचबैक के बजट में कैसे आप एक 7 सीटर डीजल वाली SUV खरीद सकते हैं. इसकी जानकारी हमने यहां आपको दी है.
आप डीजल वाली SUV लेने की प्लानिंग कर रहे हैं और बजट एक पेट्रोल वाली हैचबैक का है तो हम आपको बता रहे हैं कि आप अपने बजट में कैसे एक 7 सीटर डीजल वाली SUV खरीद सकते हैं. यहां बताई गईं सभी कारें महिंद्रा की सेकंड हैंड कार बेचने वाली दूसरी कंपनी महिंद्रा फर्स्ट चॉइस की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.
MAHINDRA XUV500 W6 2013: यह महिंद्रा की डीजल कार है और अब तक 90500 किलोमीटर चल चुकी है. इसे इसके दूसरे मालिक द्वारा बेचा जा रहा है. मतलब आप अगर इसे खरीदते हैं तो आप इसके तीसरे मालिक होंगे. यह सिल्वल कलर की है और इसे दिल्ली में खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत 5.4 लाख रुपये है.
MAHINDRA SCORPIO 2014: यह महिंद्रा की डीजल कार है और अब तक 65000 किलोमीटर चल चुकी है. इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है. मतलब आप अगर इसे खरीदते हैं तो आप इसके दूसरे मालिक होंगे. यह व्हाइट कलर की है और इसे दिल्ली में खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत 5.5 लाख रुपये है.
FORD ECOSPORT TREND 1.5 TDCI 2015: यह फोर्ड की डीजल कार है और अब तक 55685 किलोमीटर चल चुकी है. इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है. मतलब आप अगर इसे खरीदते हैं तो आप इसके दूसरे मालिक होंगे. यह सिल्वर कलर की है और इसे गाजियाबाद में खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत 5.95 लाख रुपये है.
RENAULT DUSTER 85 PS 2015: यह रेनो की डीजल कार है और अब तक 65500 किलोमीटर चल चुकी है. इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है. मतलब आप अगर इसे खरीदते हैं तो आप इसके दूसरे मालिक होंगे. यह व्हाइट कलर की है और इसे दिल्ली में खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत 4.75 लाख रुपये है.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.
यह भी पढ़ें: लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आ रहे इन ब्रांड के इलेक्ट्रिक स्कूटर, इस नई कंपनी की टॉप 5 में एंट्री ये रही पूरी लिस्ट
यह भी पढ़ें: भारत में बिकने वाली ये हैं टॉप 5 इलेक्ट्रिक कार, जानिए किसकी कितनी है रेंज और कीमत