PUC certificate: दिल्ली सरकार ने राजधानी में बढ़ते हुए वायु प्रदूषण को देखते हुए वाहन मालिकों को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है. ये नोटिस उन वाहन मालिकों को भेजा जा रहा है जिनके पास उनके वाहन का वैलिड पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल यानी PUC सर्टिफिकेट नहीं है. फिलहाल ऐसे वाहनों की संख्या 17 लाख से ज्यादा होने का अनुमान है.


इतने वाहनों के पास वैलिड PUC नहीं है


13 लाख दोपहिया और करीब 3 लाख कार सहित वर्तमान में वैलिड PUC नहीं रखने वाले वाहनों की संख्या लगभग 17 लाख है. करीब 14 लाख लोगों को SMS के जरिए नोटिस भेजे जानें की पीटीआई ने एक रिपोर्ट में जानकारी दी है. वाहन मालिकों को इस नोटिस में वैलिड PUC लेने की चेतावनी दी गई है. मालिकों को ऐसा न होने की स्थिति में जुर्माना भरना पड़ेगा.


14 लाख वाहन मालिकों को नोटिस भेजा गया 


सरकार के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि 14 लाख वाहन स्वामियों को वैलिड पीयूसी लेने लिए एसएमएस द्वारा नोटिस भेजा गया है, जिसे यदि वे समय पर प्राप्त नहीं करते हैं तो उन्हें जुर्माना भरना पड़ेगा. जल्द ही प्रदूषण के सीजन के शुरूआत होने की समय को देखते हुए सरकार ने ऐसा कदम उठाया है. जिसका उद्देश्य वाहनों सेहोने वाले प्रदूषण को जितना संभव हो सके, कम करना है.


ऐसे वाहनों को होगी छूट


अधिकारी ने यह भी जानकारी दी इस कड़े कदम में सिर्फ उन्हीं वाहनों को छूट दिया जाएगा जो तत्काल रुप से सड़कों पर नहीं चल रहें हैं. PUC के बिना सड़कों पर गाड़ी लेकर निकलने पर कड़ी कार्रवाही की जाएगी.


यह भी पढ़ें :-


2022 Ather 450X: आज लॉन्च होगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी बड़ी बैटरी और बेहतर रेंज 


Yamaha Planning to Relaunch RX100: फिर बाजार में दस्तक दे सकती है Yamaha RX100, जानें कब होगी लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI