(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Electric Highway: देश का पहला इलेक्ट्रिक हाईवे होगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, जानें क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं
Electric Vehicle: इस हाइवे के बनने के बाद आप इस पर किराए के इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर चला सकते हैं. साथ इस पर हर समय इमरजेंसी की भी सुविधा मिलेगी.
E-Highway: अभी कुछ दिनों पहले ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भारत सरकार की ओर से दिल्ली और मुंबई के बीच देश के पहले इलेक्ट्रिक हाईवे के निर्माण की घोषणा की थी. इसके बाद से ही लोगों में इस पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे जानने की उत्सुकता देखी जा रही है. तो चलिए जानते हैं इस ई-हाईवे से फायदा क्या होगा और इस पर कैसी सुविधाएं मिलेंगीं.
पॉल्यूशन फ्री होगा सफर
ये हाईवे साधारण राजमार्गों की तुलना में काफी आधुनिक होगा. इस पर चलने वाले लोगों को चार्जिंग स्टेशंस, चार्जिंग प्वाइंट्स, खराब ईवी गाड़ियों को बैकअप देने की सुविधा, इलेक्ट्रिक, पूरे हाईवे पर इंटरनेट जैसी तमाम सुविधाएं मिलती मिलेंगी. लोगों को धुएं से आजादी मिलेगी.
कैसा होगा यह हाईवे?
इस इलेक्ट्रिक हाइवे का पूरी तरह से विद्युतीकरण किया जाएगा. इसके लिए शुरू से लेकर अंत तक बिजली के तार बिछाए जाएंगे. ये तार बिल्कुल वैसे ही होंगे, जैसे रेलवे ट्रैक के ऊपर नजर आते हैं. इस हाईवे पर केवल इलेक्ट्रिक वाहन ही चल सकेंगे. इस हाइवे के निर्माण के लिए स्वीडन की कंपनियों से समझौते की बात चल रही है.
क्या मिलेगा फायदा?
- इससे दिल्ली से मुंबई के बीच यात्रा में लगने वाला खर्च बहुत कम हो जाएगा.
- इस हाइवे पर किराए के इलेक्ट्रिक वाहन चला सकेंगे. इमरजेंसी सुविधाएं मिलेंगी.
- हाईवे पर कई जगहों पर बैटरी स्वापिंग स्टेशन होंगे, जहां रिचार्ज बैटरी पा सकेंगे.
- यह एक ईको फ्रेंडली हाईवे होगा, क्योंकि गाड़ियों से कॉर्बन उत्सर्जन बहुत कम होगा.
- इस हाईवे पर जियो फेंसिंग जैसी सुविधा होगी, जिससे वाहन चोरी लगभग असंभव होगी.
ये भी पढ़ें :-