Car Maintenance Tips: लोग हमेशा एक ज्यादा माइलेज देने वाली कार पसंद करते हैं, जिसके लिए डीजल इंजन वाली कारें बहुत अच्छी मानी जाती हैं. इन कारों में साधारण पेट्रोल कारों की तुलना अधिक माइलेज तो मिलता ही है, साथ ही ये अधिक पॉवरफुल भी होती हैं. लेकिन अच्छी चीज को खास ख्याल रखने की जरूरत होती है और ऐसा ही डीजल कारों के साथ भी है. इनके रखरखाव में थोड़ी लापरवाही भी आपका मोटा खर्चा करवा सकती है, इसलिए इन कारों को लेकर बहुत अधिक सावधान रहना पड़ता है. इसलिए यदि आप भी एक डीजल कार चलाते हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जिन्हें अपनाकर आप अपनी डीजल कार की मेंटेनेंस बरकरार रख सकते हैं.
ऑयल फिल्टर का रखें ध्यान
अधिकांश डीजल इंजनों में गैस टैंक और इंजन के बीच और फ्यूल फिल्टर, पंप और फ्यूल इंजेक्टर के बीच दो फ्यूल फिल्टर लगे होते हैं, जो फ्यूल साफ करने का काम करता है. इनमें धीरे-धीरे काफी गंदगी जमा हो जाती है, जिसे साफ कराते रहना बहुत जरूरी है, नहीं तो गाड़ी के इंजन को नुकसान पहुंच सकता है.
एयर फिल्टर का रखें ध्यान
वैसे तो एयर फिल्टर हर वाहन का जरूरी हिस्सा होता है लेकिन डीजल कारों के लिए ये अधिक खास होता है. आपको अपनी गाड़ी के एयर फिल्टर की नियमित रूप से सफाई करवाते रहना चाहिए, क्योंकि इस पर जमी गंदगी इंजन को नुकसान पहुंचाती है. इसलिए यदि समय समय पर इसे बदलवाते भी रहना चाहिए. जिससे इंजन का प्रदर्शन भी काफी बढ़ जाता है.
कूलेंट का रखें ध्यान
पेट्रोल इंजन के मुकाबले एक डीजल इंजन बहुत अधिक गर्म हो जाता है. जिस कारण ओवरहीटिंग होने की बहुत अधिक संभावना होती है. इस समस्या से बचने के लिए आपको गाड़ी में लगे इंजन की जांच करवाते रहना चाहिए और कम होने पर उसे रिफिल करवाते रहना चाहिए. साथ ही कूलेंट लीकेज की भी जांच कराते रहना चाहिए.
ऑयल चेंज करना है जरूरी
डीजल इंजन के इंजन ऑयल को भी बार बार बदलते रहने की जरूरत होती है क्योंकि यह बहुत जल्दी जल्दी काला हो जाता है जिससे इंजन पर अनावश्यक दबाव पड़ता है और इससे इंजन की लाइफ कम होने लगती है.
सफाई का ध्यान रखें
अक्सर लोग गाड़ियों के सिर्फ बाहरी हिस्से की सफाई करते हैं और अंदरूनी हिस्से पर ध्यान नहीं देते, जिससे वहां धीरे धीरे काफी गंदगी जमा हो जाती है और इससे इंजन के लाइफ पर बुरा असर पड़ता है. इसलिए आपको इंजन और उसके आसपास के हिस्सों की भी नियमित रूप से सफाई करते रहना चाहिए, जिससे इंजन पर गंदगी न जमा होने पाए.
यह भी पढ़ें :- ये हैं देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली शानदार कारें, कौन सी खरीद रहे हैं आप?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI