Watch: पुरानी हमर को बना डाला इलेक्ट्रिक, टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा, जानिए कैसे
Electric Hummer: डीजल हमर को 80 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड के लिए डिजाइन किया गया था, इसलिए इसकी स्पीड को कंट्रोल करने के लिए इसमें एक स्पीड कंट्रोलर भी लगाया.
Hummer SUV: इलेक्ट्रिक कारों का चलन बढ़ रहा है. लोग पेट्रोल, डीजल और सीएनजी की कीमत बढ़ने से इलेक्ट्रिक कारों की तरफ जा रहे हैं. इसके लिए नए-नए जुगाड़ भी अपना रहे हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे एक शख्स ने डीजल इंजन वाली हमर एसयूवी (HUMMER SUV) को इलेक्ट्रिक एसयूवी बना दिया.
डीजल की हमर को इलेक्ट्रिक में बदलने के लिए सबसे पहले बोनेट को हटाने के बाद उसका रेडिएटर निकाला गया. उसके बाद उसके एयर क्लिनर और इंजन के दूसरे पार्ट्स को हटाकर पूरे इंजन को लिफ्ट करके हमर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद उसके ट्रांसमिशन और उसके बाडी के नीचे दी गईं ड्राइवसाफ्ट को निकालने की प्रक्रिया शुरू हुई और ड्राइवसाफ्ट और ट्रांसमिशन को एक साथ बाहर निकाल लिया. सबसे आखिर में उसका फ्यूल टैंक और साइलेंसर निकाला गया. यह हमर हाइवे पर एक गैलन डीजन में 8 किलोमीटर जाती थी और सिटी में 4 किलोमीटर ही चलती थी. एक डीजल इंजन में 2000 से ज्यादा मूविंग पार्ट्स होते हैं. अब इसमें सिर्फ बॉडी, चेसिस और व्हील ही रह गए.
मोटर की पावर
डीजल हमर को इलेक्ट्रिक बनाने के लिए उसमें UQM220 प्लस एसी (AC) मोटर का इस्तेमाल किया गया, जिसका टॉर्क 700 न्यूटम मीटर का है. ये मोटर 300 हॉर्स पावर की पावर जनरेट करती है. सबसे अच्छी बात इसका साइज है, यह साइज में बहुत छोटी है. मोटर 6,000 आरपीएम तक घूमती है, मतलब इससे हमर की टॉप स्पीड 125 मील प्रति घंटा (करीब 200 किलोमीटर प्रति घंटा) तक होगी.
यह भी पढ़ें: Hyundai Electric Car: हुंडई लॉन्च करेगी 6 इलेक्ट्रिक कार, बनाया 550 किलोमीटर रेंज वाला प्लेटफॉर्म E-GMP
DC से AC में ऐसे बदली पावर
इलेक्ट्रिक एसयूवी बनाने के लिए हमर में कुल 18 बैटरी लगाई गईं. बैटरी पैक की पावर 90 किलोवाट की है. मोटर को बैटरियों से 400 वोल्ट की पावर मिलेगी, लेकिन मोटर एसी है. बैटरी की पावर को डीसी से एसी में बदलने के लिए एक इन्वर्टर का इस्तेमाल किया गया है. बैटरी की पावर इन्वर्टर में जाएगी. इन्वर्टर डीसी को एसी पावर में बदलेगा और मोटर को सप्लाई करेगा.
यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel Car Into Electric Cars: पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कैसे बदलवाएं? इतना आएगा खर्च
स्पीड कंट्रोलर भी
डीजल हमर को 80 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड के लिए डिजाइन किया गया था, इसलिए इसकी स्पीड को कंट्रोल करने के लिए इसमें एक स्पीड कंट्रोलर भी लगाया, जो कि गियर बॉक्स की जगह काम करेगा. इलेक्ट्रिक हमर में एटलस ट्रांस्फर केस लगाया गया है जिससे कि इसे 4X4 ट्रंसमिशन बनाया जा सके. मतलब हमर को चलाने के लिए चारों टायर को मोटर से ही पावर मिले.
इसके लिए जो भी डिजाइन का काम किया था वह फ्यूजन पर किया गया था. यह थ्री डी प्रोजेक्ट बनाने के लिए है सबसे खास बात है कि अगर आप भी कुछ बनाना चाहते हैं तो बना सकते हैं क्योंकि फ्यूजन फ्री है.