Budget SUV: एसयूवी लेने का मन है लेकिन बजट की वजह से प्लान नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सी ली जाए. आज हम आपको यहां कुछ ऐसी SUV के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपने बजट में खरीद सकते हैं. इसमें फोर्ड की ईको स्पोर्ट, रेनो डस्टर और टोयोटा इनोवा जैसी गाड़ियां शामिल हैं. 


MAHINDRA TUV 300 T4
यह महिंद्रा की 2016 मॉडल की डीजल एसयूवी है और 7 सीटर है. इसे इसके दूसरे मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. मतलब अगर आप इसे खरीदेंगे तो आप इसके तीसरे मालिक होंगे. यह अभी तक 73923 किलोमीटर तक चल चुकी है. यह मैनुअल ट्रांसमिशन है और सिल्वर कलर की है. इसकी कीमत 4.5 लाख रुपये रखी गई है. इसे गुरुग्राम से खरीदा जा सकता है.


FORD ECOSPORT TREND 1.5 TDCI
यह फोर्ड की 2015 मॉडल की डीजल एसयूवी है और 5 सीटर है. इसे इसके पहले मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. मतलब अगर आप इसे खरीदेंगे तो आप इसके दूसरे मालिक होंगे. यह अभी तक 79000 किलोमीटर तक चल चुकी है. यह मैनुअल ट्रांसमिशन है और व्हाइट कलर की है. इसकी कीमत 4.5 लाख रुपये रखी गई है. इसे फरीदाबाद से खरीदा जा सकता है.


TOYOTA INNOVA 2.5 G 7 STR BS IV
यह टोयोटा की 2012 मॉडल की डीजल गाड़ी है और 7 सीटर है. इसे इसके पहले मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. मतलब अगर आप इसे खरीदेंगे तो आप इसके दूसरे मालिक होंगे. यह अभी तक 138000 किलोमीटर तक चल चुकी है. यह मैनुअल ट्रांसमिशन है और ग्रे कलर की है. इसकी कीमत 4 लाख रुपये रखी गई है. इसे फरीदाबाद से खरीदा जा सकता है.


RENAULT DUSTER 110 PS RXZ
यह रेनो की 2013 मॉडल की डीजल गाड़ी है और 5 सीटर है. इसे इसके पहले मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. मतलब अगर आप इसे खरीदेंगे तो आप इसके दूसरे मालिक होंगे. यह अभी तक 80000 किलोमीटर तक चल चुकी है. यह मैनुअल ट्रांसमिशन है और व्हाइट कलर की है. इसकी कीमत 4.5 लाख रुपये रखी गई है. इसे दिल्ली से खरीदा जा सकता है.
यह कारें महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. हमने इन कारों को 13 फरवरी को देखा.


Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.


यह भी पढ़ें: SUV Comparison: टोयोटा फॉर्च्यूनर जीप मेरेडियन और स्कोडा कोडिएक, जानिए किसमें कितना है दम और क्या हैं फीचर्स और कीमत


यह भी पढ़ें: Upcoming Electric SUV: क्या हो सकता है महिंद्रा की 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी का नाम, देखिए कैसा है लुक


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI