कारों में कई सेगमेंट होते हैं, जैसे- हैचबैक, सेडान, मिड साइज सेडान, एसयूवी, कॉन्पैक्ट एसयूवी आदि. लेकिन, मोटे तौर पर कहा जाए तो बॉडी और डिजाइन के लिहाज से तीन ही सेगमेंट होते हैं, यह- हैचबैक, सेडान और एसयूवी सेगमेंट हैं. ऐसे में आज हम आपको सेडान और एसयूवी सेगमेंट की कारों के बीच के अंतर की जानकारी देंगे. उसके बाद हम आपको बताएंगे कि आखिर एसयूवी कारें ज्यादा पॉपुलर किस वजह से हैं. चलिए, सबसे पहले सेडान कारों के बारे में जानते हैं.
सेडान
बहुत आसान शब्दों में सेडान कारों को समझना है तो होंडा अमेज, होंडा सिटी, मारुति सियाज और हुंडई वरना कार को देखें. यह सड़क पर बहुत चलती हुई दिख जाएंगी. यह सभी सेडान कारें है. इन जैसी बनावट वाली कारें सेडान कहलाती हैं. इनमें सामान रखने की काफी ज्यादा जगह होती है. इन कारों में पीछ की तरफ बूट स्पेस होता है, जो पीछे बाहर की तरफ निकला रहता है, ठीक वैसे ही जैसे आगे बोनट वाला स्पेस बाहर की ओर निकला होता है.
एसयूवी
SUV का मतलब होता है- स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल. ये कारें हैचबैक और सेडान कारों से ऊंची होती है. उदाहरण के लिए महिंद्रा स्कॉर्पियो, फॉर्च्यूनर, एंडेवर आदि को देखें. यह सभी फुल साइज एसयूवी कारें हैं. यह बॉडी ऑन फ्रेम चेसिस पर बनी होती हैं. इनका ग्राउंड क्लियरेंस आम तौर पर ज्यादा होता है.
क्यों पॉपुलर हैं एसयूवी कारें
इन कारों की लोकप्रियता के पीछे इनका रोड प्रेजेंस, सीट प्लेसमेंट और ऑफ-रोडिंग क्वालिटी है. रोड प्रेजेंस के मामले में एसयूवी कारें बहुत आगे हैं. इसके अलावा, इनमें ड्राइवर काफी उचाई पर बैठा होता है, वह भी काफी अच्छी फील होती है. वहीं, ग्राउंड क्लियरेंस ज्यादा होने से इनकी ऑफ-रोडिंग क्वालिटी बेहतर होती है.
यह भी पढ़ें: BMW ने भारत में लॉन्च किया X4 सिल्वर शैडो एडिशन, 5.8 सेकंड में पकड़ लेती है 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड
यह भी पढ़ें: पुरानी कार खरीदते समय माइलेज को ध्यान में रखना क्यों है जरूरी? यहां जानें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI