Challan & Digilocker: यातायात नियमों का पालन करने से हमारी यात्रा सुरक्षित होती है. सभी को यातायात नियमों का पूरे तरीके से पालन करना चाहिए. ऐसे करने से आप अपनी यात्रा को सुरक्षित करने के साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर लगने वाले जुर्माने से भी सकते हैं. मौजूदा समय में यातायात नियमों के उल्लंघन पर मोटा जुर्माना भरना पड़ता है. यह आपको बजट भी बिगाड़ सकता है. 


ऐसे में आपको जरूरत हो कि आपको यातायात नियमों की जानकारी हो. यातायात नियमों के अनुसार, कार चलाते समय आपके पास उसके पेपर्स (आरसी, प्रदूषण और इंश्योरेंस आदि) और अपना ड्राइविंग लाइसेंस आपके साथ होना चाहिए, नहीं तो आपको चालान कट सकता है. हालांकि, आप इसकी हार्ड कॉपी अपने साथ रखने से बच सकते हैं और चालान भी पुलिस आपको चालान भी नहीं काटेगी, जानिए कैसे.


दरअसल, आप इससे संबंधित अपने सभी पेपर्स (आरसी, प्रदूषण, इंश्योरेंस डीएल) डिजी-लॉकर (DigiLocker) प्लेटफॉर्म या एम-परिवहन (mParivahan) मोबाइल ऐप में डिजिटल रूप में रख सकते हैं. इससे आप पेपर्स की हार्ड कॉपी साथ रखने की झंझट से बच जाएंगे. और, अगर आपको पुलिस आपकी कार के पेपर और ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने के लिए कहती है तो आप डिजी लॉकर या एम-परिवहन ऐप में उन्हें दिखा सकते हैं. 


इन दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर रखे गए आपके पेपर्स की डिजिटल कॉपी, पूरी तरह से मान्य होती है. केंद्रीय परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के आदेश के बाद सभी राज्यों में एम-परिवहन एप और डिजी लॉकर में मौजूद दस्तावेजों को मानना अनिवार्य हो गया है. बता दें कि DigiLocker एक तरह का डिजीटल लॉकर है, जिसे पीएम मोदी ने जुलाई 2015 में लॉन्च किया था.


डिजिलॉकर में अकाउंट बनाने का तरीका



  • digitallocker.gov.in वेबसाइट पर जाएं और Sign Up पर क्लिक करें.

  • यहां आपको नाम, बर्थ डेट, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि की जरूरत होगी.

  • 12 अंकों का आधार नंबर एंटर करें. 

  • अब आपको 2 विकल्प मिलेंगे- OTP और फिंगरप्रिंट. इनमें से किसी चुनें.

  • यह वेरिफाई होते ही आप यूजरनेम और पासवर्ड क्रिएट कर पाएंगे.

  • अब आप डिजिलॉकर को लॉग-इन कर सकेंगे.


यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI