Discontinued Cars: अब नहीं खरीद पाएंगे Mahindra और Honda की ये 8 कारें, जानिए क्या है इसकी वजह
अब नए वाहनों में ऑनबोर्ड सेल्फ-डायग्नोस्टिक डिवाइस होना अनिवार्य है जो रीयल-टाइम ड्राइविंग उत्सर्जन लेवल को मॉनिटर करेगा. इस नियम के आधार पर ये कारें बिकना बंद हो जाएंगी.
Cars Discontinue From April 2023: नई BS6 उत्सर्जन मानदंडों के प्रभावी होने के बाद कई ब्रांड्स के कुछ कार मॉडल्स की बिक्री अप्रैल 2023 के बाद नहीं हो सकेगी. क्योंकि नए नियमों के अनुसार कंपनियों को कारों के इंजन में नए मानकों के अनुरूप ट्यून करना पड़ेगा. BS6 स्टेज II को रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) के रूप में निर्धारित किया गया है. इस नए मानदंड के अनुरूप अब नए वाहनों में ऑनबोर्ड सेल्फ-डायग्नोस्टिक डिवाइस होना अनिवार्य है जो रीयल-टाइम ड्राइविंग उत्सर्जन लेवल को मॉनिटर करेगा. आरडीई डिवाइस कैटलिस्ट कनवर्टर और ऑक्सीजन सेंसर जैसे पार्ट्स की लगातार मॉनीटर करेगा जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि कार उत्सर्जन मानकों को पूरा कर रही है या नहीं. आइए जानते हैं कौन सी कारें इन नए मानकों के कारण बंद होने वाली हैं.
फोर्थ जेनरेशन होंडा सिटी
यह कार एसवी और वी जैसे दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इस कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. साथ ही इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है.
होंडा सिटी डीजल
फिफ्थ जेनरेशन होंडा सिटी के डीजल इंजन वाले मॉडल को भी बंद कर दिया जाएगा. इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलता है.
होंडा जैज
होंडा जैज भी अप्रैल 2023 से बंद होने वाली है. Jazz में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 89 bhp की पावर और 110 Nm का टार्क प्रोड्यूस करता है.
अमेज डीजल
होंडा अमेज डीजल को भी इस अप्रैल से बंद कर दिया जाएगा, फिलहाल इस कार में 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलता है, जो 100 bhp की पावर और 200 Nm का टार्क पैदा करता है.
महिंद्रा मराज़ो
Marazzo MPV में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है जो 123 bhp और 300 Nm का टार्क प्रोड्यूस करता है और इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है.
महिंद्रा केयूवी 100
महिंद्रा केयूवी 100 में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. जो 82 bhp की पॉवर और 115 Nm का टार्क प्रोड्यूस करता है और यह 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है.
होंडा डब्ल्यूआर-वी
Honda WR-V में एक 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.