Tata Cars Discount Offers: नए साल पर भले ही कई कारें महंगी हो गई हों लेकिन आपके पास अभी भी टाटा की कारों को सस्ते में खरीदने का मौका है. दरअसल, टाटा की कारों पर 65 हजार रुपये तक के ऑफर मिल रहे हैं. यह ऑफर्स जनवरी महीने के लिए हैं. टाटा नेक्सन से लेकर टाटा सफारी और टाटा हैरियर तक तमाम कारों पर ऑफर्स उपलब्ध हैं. चलिए इन ऑफर्स के बारे में जानते हैं.


टाटा सफारी और टाटा हैरियर


2021 सफारी के सभी वेरिएंट पर 60,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और नकद छूट मिल रही है. 2022 मॉडल के लिए खरीदारों को 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. वहीं, 2021 मॉडल टाटा हैरियर पर 65,000 रुपये तक के ऑफर्स हैं जबकि 2022 हैरियर पर 45,000 रुपये के ऑफर्स हैं. 2022 हैरियर पर 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट है. वहीं, 2021 मॉडल टाटा हैरियर पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट है. इसके साथ ही इस डॉडल पर कुल 65000 रुपये का ऑफर है.


यह भी पढ़ें: Toyota Hilux का भारत में लॉन्च जल्द, 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ मिल सकता है केवल इस इंजन का ऑप्शन


टाटा टियागो और टाटा टिगोर


2021 मॉडल की टाटा टियागो पर 25,000 रुपये तक के ऑफर पेश किए जा रहे हैं जबकि 2022 मॉडल की टाटा टियागो पर 20,000 रुपये तक का ऑफर है. इस महीने Tiago पर 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी चल रहा है. वहीं, 2021 Tigor और 2022 Tigor पर  25,000 रुपये और 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट तथा एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. साथ ही 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: Upcoming Bike: इस महीने आने वाली हैं ये नई बाइक, एक तो पापा की 'Cool' मोटरसाइकिल है


टाटा नेक्सन
2021 नेक्सन, डीजल इंजन पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. इसके अलावा नेक्सन पेट्रोल पर 5,000 रुपये और नेक्सन डीजल पर 10,000 रुपये तक की कॉर्पोरेट छूट भी दी जा रही है.


(नोट- यह ऑफर्स डीलर-टू-डीलर बदल सकते हैं. इसीलिए कार खरीदने से पहले डीलरशिप से इनके बारे में जरूर जान लें.)


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI